होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

8th Pay Commission: लेवल 1 से लेवल 10 तक, मूल वेतन में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी, जानें डिटेल

8th Pay Commission Minimum Basic Salary: आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद चर्चा है कि फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 2.86 हो जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो जानिए वेतन लेवल 1 से लेवल 10 तक कितनी न्यूनतम वेतन हो जाएगा।

8th Pay Commission Minimum Basic Salary8th Pay Commission Minimum Basic Salary8th Pay Commission Minimum Basic Salary

आठवें वेतन आयोग में कितनी बढ़ सकती है सैलरी, यहां जानिए (तस्वीर-Canva)

8th Pay Commission Minimum Basic Salary: आठवां वेतन आयोग का गठन होने वाला है। इससे पहले चर्चा तेज है कि कितनी सैलरी बढ़ेगी। इसको लेकर 7वें वेतन आयोग पर भी गौर करना जरुरी होगा। सातवें वेतन आयोग ने फिटमेंट फैक्टर को 2.57 पर सेट करके न्यूनतम मूल वेतन को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया था। फिटमेंट फैक्टर एक गुणक है जिसे अपडेटेड पे मैट्रिक्स के तहत नए वेतन का निर्धारण करने के लिए वर्तमान मूल वेतन पर लागू किया जाता है। आमतौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के लिए फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 2.86 हो जाएगा, जिससे न्यूनतम मूल वेतन 51,480 रुपये हो सकता है। जो वर्तमान 18,000 रुपये से 186% अधिक है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई कटौतियों और अन्य समायोजनों के परिणामस्वरूप वास्तविक वेतन वृद्धि थोड़ी कम हो सकती है। इसके अलावा सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की अपेक्षा से काफी कम फिटिंग फैक्टर स्वीकार कर सकती है। आइए जानते हैं कि अगर 2.86 फिटमेंट फैक्टर लागू हुआ तो लेवल 1 से लेकर लेवल 10 तक कितनी वेतन वृद्धि हो सकती है।

8th Pay Commission: लेवल 1 सैलरी

7वें वेतन आयोग के तहत पे लेवल 1 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का मूल वेतन 18,000 रुपये है। रिपोर्टों के मुताबिक अगर लेवल 1 सरकारी कर्मचारियों को 33,480 रुपये का वेतन संशोधन मिलता है तो मूल वेतन बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगा।

8th Pay Commission: लेवल 2 सैलरी

7वें वेतन आयोग के तहत पे लेवल 2 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 19900 रुपये का वेतन मिलता है। अनुमान के मुताबिक लेवल 2 सरकारी कर्मचारियों के लिए मूल वेतन 37,014 रुपये बढ़कर 56,914 रुपये हो जाएगा।

End Of Feed