8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कई बड़े बदलावों की मांग, हर 5 साल में बढ़ेगी पेंशन ! जानें और क्या-क्या

8th Pay Commission Terms of Reference: केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के तहत चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

8th Pay Commission Terms of Reference

8वें वेतन आयोग में कई बड़े बदलावों की मांग

मुख्य बातें
  • 8वें वेतन आयोग के लिए बनेगी समिति
  • जल्द हो सकता है ऐलान
  • कई बड़े बदलावों की हो रही मांग

8th Pay Commission Terms of Reference: केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के तहत चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। 8वें वेतन आयोग की घोषणा पिछले महीने केंद्र ने कर दी थी। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही सीपीसी के लिए नामों की घोषणा कर सकती है। इस बीच, सभी की निगाहें टर्म्स ऑफ रेफ्रेंस (टीओआर) पर टिकी हैं, जिन्हें अभी भी अंतिम रूप दिया जाना है और अप्रैल तक इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। असल में ये टीओआर पेंशन और वेतन आदि से जुड़े बदलावों के लिए की गयी मांगें या सुझाव हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के लेटर के जवाब में, राष्ट्रीय परिषद - संयुक्त परामर्शदात्री मशीनरी (एनसी-जेसीएम) स्टाफ साइड ने आगामी 8वें वेतन पैनल के लिए प्रस्तावित टीओआर पेश किया है।

ये भी पढ़ें -

Panorama Studios Share: इस कंपनी ने 10 हजार रु को बना दिया 2.7 लाख रु, अजय देवगन ने भी लगा रखा है पैसा

क्या रखी गई मांगें

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शिव गोपाल मिश्रा, सचिव, एनसी-जेसीएम (कर्मचारी पक्ष), ने पहले एक पत्र में, टीओआर को अंतिम रूप देने से पहले डिटेल पर विचार-विमर्श करने के लिए एक स्थायी समिति की बैठक की आवश्यकता पर जोर दिया।

कई प्रस्तावों में से, प्रस्तावित टीओआर केंद्र सरकार के विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए वेतन स्ट्रक्चर, भत्तों और रिटायरमेंट बेनेफिट्स को संशोधित करने पर केंद्रित है। इसमें 15 साल के बजाय 12 साल बाद पेंशन के कम्यूटेड हिस्से को बहाल करने और हर 5 साल के बाद पेंशन बढ़ाने के लिए संसदीय स्थायी समिति की सिफारिशों को लागू करने जैसी मांगों के बारे में भी बात की गई है।

प्रस्तावित ToR में शामिल मुख्य पॉइंट्स ये हैं

  • वेतन और भत्ते की रिस्ट्रक्चरिंग
  • न्यूनतम वेतन और राष्ट्रीय वेतन नीति
  • महंगाई भत्ता (डीए) और अंतरिम राहत (Interim Relief)
  • रिटायरमेंट बेनेफिट और पेंशन रिफॉर्म्स
  • मेडिकल और वेलफेयर बेनेफिट्स

3 लोग होंगे समिति में शामिल

जैसा कि घोषणा की गई है, अध्यक्ष सहित तीन सदस्य नई समिति में होंगे, जो संभवतः फाइनेंशियल एक्सपर्ट होंगे। अन्य दो सदस्य प्रशासनिक और आर्थिक विशेषज्ञ हो सकते हैं। 6वें और 7वें वेतन आयोग में चार सदस्यों वाली बड़ी समितियां थीं, जिनमें एक सरकारी प्रतिनिधि भी शामिल था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited