SBI के एमडी पद की दौड़ में 9 एग्जेक्यूटिव शामिल, जानें क्या है एलिजिबिलिटी

Race For Next SBI MD Begins: सरकार ने जून में एसबीआई के पिछले एमडी स्वामीनाथन जानकीरमन को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया था। उसके बाद से यह पद खाली है।

अगले एसबीआई एमडी के लिए दौड़ शुरू

मुख्य बातें
  • एसबीआई के एमडी पद के लिए दौड़ शुरू
  • रेस में शामिल हैं 9 एग्जेक्यूटिव
  • 4 एग्जेक्यूटिव दोबारा आए हैं रेस में

Race For Next SBI MD Begins: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) पद के लिए दौड़ शुरू हो गई है। दरअसल सरकार ने जून में एसबीआई के पिछले एमडी स्वामीनाथन जानकीरमन (Swaminathan Janakiraman) को आरबीआई (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया था। उसके बाद से यह पद खाली है। अब इस पद के लिए एसबीआई और इसकी अलग-अलग सब्सिडियरी के 9 एग्जेक्यूटिव दौड़ में हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है एलिजिबिलिटी

एसबीआई के चार एमडी हैं, जिनमें से हर एक अलग-अलग विभाग संभालते हैं और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का भी हिस्सा होते हैं। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एमडी पद के लिए एलिजिबल होने के लिए बैंक में मौजूदा डिप्टी एमडी (डीएमडी) को चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) और डीएमडी के रूप में मिलाकर कम से कम तीन साल पूरे करने होंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed