Upcoming IPO in May: अगले हफ्ते मिलेगा 9 IPO में पैसा लगाने का मौका, जानें प्राइस बैंड सहित सारी जरूरी डिटेल

Upcoming IPOs in May 2024: अगले कारोबारी हफ्ते में 9 आईपीओ खुलेंगे। इनमें 6 मई को 3, 7 मई को 2, 8 मई को 3 और 9 मई को एक आईपीओ खुलेगा। इन आईपीओ में 3 मेनबोर्ड के पब्लिक इश्यू होंगे, जबकि बाकी एसएमई आईपीओ होंगे।

9 ipo issues to open next week

अगले सप्ताह खुलेंगे 9 आईपीओ इश्यू

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 9 आईपीओ
  • 3 होंगे मेनबोर्ड के आईपीओ
  • 6 होंगे एसएमई आईपीओ

Upcoming IPOs in 2024: अगले कारोबारी हफ्ते में 9 आईपीओ खुलेंगे। इनमें 6 मई को 3, 7 मई को 2, 8 मई को 3 और 9 मई को एक आईपीओ खुलेगा। इन आईपीओ में 3 मेनबोर्ड के पब्लिक इश्यू होंगे, जबकि बाकी एसएमई आईपीओ होंगे। ये 9 आईपीओ इंडिजीन लिमिटेड, रिफ्रैक्टरी शेप्स लिमिटेड, विनसोल इंजीनियर्स लिमिटेड, फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर (इंडिया) लिमिटेड, टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस लिमिटेड, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, टीबीओ टेक लिमिटेड और एनर्जी-मिशन मशीनरी (इंडिया) के होंगे। आगे जानिए सभी की डिटेल।

List of upcoming IPOS in May 2024 in Hindi (मई 2024 में आने वाले आईपीओ की सूची हिंदी में):

ये भी पढ़ें -

Top PSU Stocks: पीएसयू शेयरों में कमाई का चांस, IRCON, IRCTC और इंजीनियर्स इंडिया में लगाएं दांव, जानें एक्सपर्ट की राय

इंडिजीन लिमिटेड (Mainboard IPO)

इंडिजीन लिमिटेड का आईपीओ 6 मई को खुलकर 8 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 13 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 430-452 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1841.76 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 33 शेयरों की है। यानी कम से कम 33 शेयर और फिर इतने ही शेयरों की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

रिफ्रैक्टरी शेप्स लिमिटेड (SME IPO)

रिफ्रैक्टरी शेप्स लिमिटेड का आईपीओ 6 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 14 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 27-31 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 18.60 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 4000 शेयरों की है।

विनसोल इंजीनियर्स लिमिटेड (SME IPO)

विनसोल इंजीनियर्स लिमिटेड का आईपीओ 6 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 14 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 71-75 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 23.36 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 1600 शेयरों की है।

फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (SME IPO)

फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ 7 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 14 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 123 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 13.53 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 1000 शेयरों की है।

सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर (इंडिया) लिमिटेड (SME IPO)

सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर (इंडिया) का आईपीओ 7 मई को खुलकर 10 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 15 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 52 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 18.11 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 2000 शेयरों की है।

टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस लिमिटेड (SME IPO)

टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस लिमिटेड का आईपीओ 8 मई को खुलकर 10 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 15 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 93 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 6.39 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 1200 शेयरों की है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Mainboard IPO)

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 8 मई को खुलकर 10 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 15 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 300-310 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 3000 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 47 शेयरों की है।

टीबीओ टेक लिमिटेड (Mainboard IPO)

टीबीओ टेक लिमिटेड का आईपीओ 8 मई को खुलकर 10 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 15 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 875-920 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1550.81 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 16 शेयरों की है।

एनर्जी-मिशन मशीनरी (इंडिया) (SME IPO)

एनर्जी-मिशन मशीनरी (इंडिया) का आईपीओ 9 मई को खुलकर 13 मई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 16 मई को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 131-138 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 41.15 करोड़ रु जुटाएगी। इस पब्लिक इश्यू में लॉट साइज 1000 शेयरों की है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर सिर्फ आगामी आईपीओ की जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited