Notebandi: 2000 रुपये के 97.96% नोट आए वापस, 7261 करोड़ के नोट अब भी लोगों के पास

Rs 2000 notes: आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये मूल्य के 97.96 प्रतिशत नोट अब तक वापस आ गए हैं। लेकिन अभी भी 7,261 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास हैं।

2000 रुपए की नोटबंदी! (तस्वीर-Canva)

Rs 2000 notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपये मूल्य के 97.96 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं। अब भी 7,261 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के थे 2000 रुपये के नोट

केंद्रीय बैंक ने कहा कि उस समय चलन में 2000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। इस साल 30 अगस्त को कारोबार समाप्ति पर यह घटकर 7,261 करोड़ पर आ गया। आरबीआई ने बयान में कहा कि इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपये के 97.96 प्रतिशत बैंक नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं।

सात अक्तूबर 2023 हुई थी नोट वापस लेने की शुरुआत

दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश में सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। इस मूल्य के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। नौ अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं।
End Of Feed