Aadhaar Card: 10 साल पुराना है आधार तो मुसीबत में पड़ जाएंगे आप! तुरंत करें ये काम

Aadhaar Card: आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था ने आधार यूजर्स को अलर्ट किया है। आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

aadhaar

अलर्ट! 10 साल पुराना है Aadhaar Card तो मुसीबत में पड़ जाएंगे आप!

मुख्य बातें
  • आधार यूजर्स के लिए बड़े काम की खबर है।
  • भारत में आधार सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है।
  • UIDAI समय-समय पर कई सुविधाएं पेश करती रहती है।

Aadhaar card: भारत के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है। आधार सिर्फ आपका पहचान पत्र ही नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने से लेकर सरकारी की स्कीम का फायदा उठाने तक किया जाता है। भारतीय नागरिकों को भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से आधार जारी किया जाता है। आधार ग्राहकों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती है। इसी कड़ी में अब यूआईडीएआई ने एक अलर्ट जारी किया है।

क्या 10 साल पुराना है आपका आधार?

अगर आपका आधार कार्ड भी 10 साल पुराना हो गया है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यूआईडीएआई ने उन लोगों से अपने दस्तावेजों और जानकारी को अपडेट करने का आग्रह किया जिन्होंने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद इसे कभी अपडेट नहीं कराया।

आपके पास भी है PAN Card, तो ऐसे बचाएं 10,000 रुपये

कैसे अपडेट होगी जानकारी? (Aadhaar Card Update)

इस संदर्भ में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जानकारी अपडेट करने का काम ऑनलाइन या आधार सेवा केंद्रों पर जाकर दोनों तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि संस्था ने इसे अनिवार्य नहीं बताया है। यूआईडीएआइई ने इस संबंध में आधार यूजर्स को दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है। आधार यूजर्स प्रसनल पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता हैं।

4 तरह के होते हैं आधार, आपके पास कौन सा है?

आधार अपडेट करने से क्या होगा?

लोगों द्वारा आधार नंबर का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं और सर्विस का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। यूआईडीएआइई ने कहा है कि इन योजनाओं और सर्विस का लाभ उठाने के लिए लोगों को व्यक्तिगत जानकारी से आधार डाटा को अपडेट रखना है। इससे आधार प्रमाणीकरण और वेरिफिकेशन में कोई असुविधा नहीं होगी।

आपका आधार कार्ड असली है या नकली? ऐसे करें पता

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited