Brokerage Picks: आधार हाउसिंग फाइनेंस सहित वे 5 शेयर, जिन पर 40% तक की तेजी की उम्मीद, ब्रोकरेज ने दिया इतना टारगेट

Brokerage Picks: ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर अपनी राय दी है और उनका शेयर प्राइस टारगेट बताया है। यहां हम आपको ऐसे 5 शेयरो के बारे में बता रहे हैं जिन पर ब्रोकरेज फर्म ने जो टारगेट बताए हैं वह करेंट प्राइस से 40 फीसदी अधिक है।

brokerage,coverage,stocks,upside,target, Aadhar Housing Finance, Chalet Hotels, Godawari Power

आधार हाउसिंग फाइनेंस।

Brokerage Picks: कई ब्रोकरेज फर्मों ने कई शेयरों पर कवरेज दी है। वे इन कंपनियों पर भरोसा जता रहे हैं, इनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस, शैलेट होटल्स, गोदावरी पावर एंड इस्पात शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर जो टारगेट सेट किया है उससे इनमें 40% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। यहां हम ऐसे ही 5 शेयरों के बारे में बता रहे है, जिन पर ब्रोकरेज ने कवरेज शुरू किया है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस | CMP: 444 रुपये

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आधार हाउसिंग फाइनेंस पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा बाजार कीमतों से 24% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

कोटक ने कहा कि "हम आधार पर BUY रेटिंग और RGM-आधारित FV 550 रुपये के साथ कवरेज शुरू करते हैं। आधार बड़ी बैलेंस शीट, लंबे समय तक विंटेज और सीजनिंग, बेहतर RoE के कारण सबसे किफायती है। दूसरी ओर, इसकी लोन ग्रोथ (वित्त वर्ष 2024-27E के दौरान 21% CAGR) तेजी से बढ़ते छोटे किफायती HFC की तुलना में मेच्योर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए अधिक अच्छी है।

जुनिपर होटल्स | CMP: 395 रुपये

एक्सिस सिक्योरिटीज ने जुनिपर होटल्स पर बाय रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर 475 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया, जिसका अर्थ है कि मौजूदा बाजार कीमतों से 20% की वृद्धि की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, " जेएचएल एक मजबूत निवेश मामला प्रस्तुत करता है, जो प्रभावशाली रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों और अच्छे वित्तीय प्रदर्शन की वजह से है। ग्रैंड हयात मुंबई में कंपनी के रणनीतिक विस्तार के साथ-साथ बढ़ते एआरआर के साथ-साथ अधिभोग में अपेक्षित सुधार से लाभप्रदता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।"

शैलेट होटल | CMP: 884 रुपये

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने शैलेट होटल्स पर कवरेज की शुरुआत बाय रेटिंग के साथ की। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर 975 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया, जो मौजूदा बाजार कीमतों से 10% की वृद्धि की संभावना को दर्शाता है।

सोमानी सेरामिक्स | CMP: 706 रुपये

इक्विरस वेल्थ ने सोमानी सेरामिक्स पर 'लॉन्ग' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर 984 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया, जिसका अर्थ है कि मौजूदा बाजार कीमतों से 40% की वृद्धि की संभावना है।

गोदावरी पावर एंड इस्पात | CMP: 929 रुपये

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने गोदावरी पावर एंड इस्पात पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर 1,240 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया, जो मौजूदा बाजार कीमतों से 33% की वृद्धि की संभावना दर्शाता है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited