Aadhar Housing IPO: आज से आधार हाउसिंग फाइनेंस के IPO में निवेश का मौका, जानें प्राइस बैंड और दूसरी डिटेल, पैसा लगाएं या नहीं

Aadhar Housing IPO Open Today (आधार हाउसिंग फाइनेंस): आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ आज से खुल रहा है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ

Aadhar Housing IPO Open Date:आधार हाउसिंग फाइनेंस लि. का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आज खुल रहा है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर (Aadhar Housing IPO Price Band) रखा गया है। आईपीओ के लिए आवेदन(Aadhar Housing IPO) के लिए 10 मई तक किया जा सकेगा। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले , कंपनी ने बड़े यानी एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाये हैं।बीएसई की वेबसाइट पर जारी डिटेल के अनुसार निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस ने 2.85 करोड़ इक्विटी शेयर 61 संस्थागत निवेशकों को जारी करने का निर्णय किया है। शेयर कीमत दायरा की ऊपरी सीमा 315 रुपये प्रति इक्विटी पर जारी किया जाएगा। इस मूल्य पर कंपनी ने 897.98 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कौन हैं आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एंकर निवेशकएंकर निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई लि. , अमुंडी फंड्स, न्यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, थेलेम इंडिया मास्टर फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एक्सिस म्यूचुअल फंड और क्वांट एमएफ शामिल हैं।

10 मई को प्रीमियर रोडलाइंस का आईपीओलॉजिस्टिक सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी प्रीमियर रोडलाइंस के शुक्रवार को खुलने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 63-67 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ शुक्रवार को खुलेगा और 14 मई को बंद होगा। इसके जरिये 40 करोड़ रुपये से कुछ अधिक रकम जुटाने की योजना है।कंपनी के शेयरों को एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध किया जाएगा।आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सार्वजनिक पेशकश पूरी तरह से 60.24 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है।

क्या करती है निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज को कम करने, वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए वाहन खरीदने, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।वर्ष 2008 में स्थापित प्रीमियर रोडलाइंस लिमिटेड कंपनियों को लॉजिस्टिक समाधान मुहैया कराती है। यह एक टन से लेकर 250 टन वजन तक माल सड़क परिवहन के जरिये ले जाने का काम करती है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

End Of Feed