IPO Listing Date: जानें कब मिलेंगे आधार हाउसिंग फाइनेंस और TBO Tech IPO के शेयर और कितना है GMP

Aadhar Housing Finance IPO , TBO TEK IPO Listing Date: आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को रिटेल का फीका रिस्पांस मिला है। जबकि टीबीओ टेक के IPO को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। दोनों शेयरों की लिस्टिंग 15 मई को हो सकती है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस और टीबीओ टेक आईपीओ अपडेट

Aadhar Housing Finance IPO , TBO TEK IPO Listing Date: आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को अंतिम दिन शुक्रवार को 25.49 गुना गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि यात्रा वितरण फर्म टीबीओ टेक के IPO को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। और अगर ग्रे मार्केट (GMP) को देखा जाय तो आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 63 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में 378 रुपये के करीब लिस्ट होने की उम्मीद है। इसी तरह टीबीओ टेक आईपीओ के जीएमपी 540 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, ऐसे में शेयर की लिस्टिंग 1455 रुपये पर हो सकती है।

Aadhar Housing Finance IPO को रिटेल का फीका रिस्पांस

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में 13 मई तक शेयरों का अलॉटमेंट तय हो जाएगा. इस बात के आसार हैं कि आईपीओ 15 मई 2024 को बीएसई एनएसई पर लिस्ट हो सकता है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 7,00,89,373 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,78,65,45,247 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 72.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 16.50 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को केवल 2.46 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।आधार हाउसिंग फाइनेंस निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित है। आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के साथ ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी प्रवर्तक बीसीपी टॉप्को-7 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इसके पहले आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Aadhar Housing Finance IPO Listing की तारीख 15 मई हो सकती है। और शेयरों का अलॉटमेंट 13 मई को हो सकता है।

End Of Feed