Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav:अमेरिका से लेकर भारत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें कितने घट गए रेट
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 10 May 2023 : यूएस कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतें में गिरावट है। कॉमेक्स पर सोने का रेट 0.23 फीसदी गिरकर 2,038.10 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं चांदी का रेट 0.15 फीसदी गिरकर 25.86 प्रति औंस पर था।
आज का सोने और चांदी का भाव
Aaj Ka Sone
MCX में भी गिरावट
सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक के आंकड़ों के अनुसार MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में गिरावट का दौर था। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 133 रु या 0.22 फीसदी गिरकर 61,286 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी के रेट प्रति किलो 159 रु या 0.21 फीसदी गिर कर 77,297 रु पर आ गया था था।
वहीं विदेशी बाजार में गिरावट का दौर जारी है। यूएस कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतें में गिरावट है। कॉमेक्स पर सोने का रेट 0.23 फीसदी गिरकर 2,038.10 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं चांदी का रेट 0.15 फीसदी गिरकर 25.86 प्रति औंस पर था।
मंगलवार को महंगा हुआ था सोना
मंगलवार को सोने का भाव 450 रुपये बढ़कर 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। इसके पहले सोमवार को सोना सोना 60,850 रुपये पर बंद हुआ था।वहीं चांदी की कीमत मंगलवार को 380 रुपये की गिरावट के साथ 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी। ऐसा ही ट्रेंड विदेशी बाजार में भी रहा था।विदेशी बाजारों में सोना ,024 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 25.45 डॉलर प्रति औंस रह गई।
रिलायंस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि मंगलवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स में सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था क्योंकि निवेशक इस सप्ताह महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ो के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी अगले फैसले को प्रभावित कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, बजट 2025 से मिलेगा उछाल? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
Gold-Silver Price Today 19 January 2025: आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited