Aaj Ka Sone Ka Bhav,19 April 2023:अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी में तेजी का रूख, जानें आज की कीमतें

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 19 April 2023: सोना MCX पर बुधवार को 60,501 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। जबकि चांदी 75,311 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। सोने में 13 रुपये की तेजी दिख रही है। वहीं चांदी में 62 रुपये की तेजी है।

सोना-चांदी के आज के भाव

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 19 April 2023: बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों तेजी दिखी है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 60,400 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 75,370 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई अंतिम कारोबारी दिन के मुकाबले सोने में 50 रुपये और चांदी में 40 रुपये की तेजी है। अगर पिछले एक हफ्ते से कीमतों की तुलना की जाय तो सोना 200 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं चांदी 530 रुपये सस्ती हुई है।

संबंधित खबरें

ये फैक्टर हावी

संबंधित खबरें

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 180 रुपये और चांदी 240 रुपये सस्ती हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि अक्षय तृतीया के पहले तथा हाल में कीमतों में तकनीकी सुधार होने के बाद घरेलू बाजार में सोने की मांग में सुधार होने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया को सोने की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed