Aaj Ka Sone Ka Bhav,20 April 2023: सोने और चांदी में गिरावट, 320 रुपये तक गिरी कीमत
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 20 April 2023: स्पॉट मार्केट की तरह वायदा कारोबार में भी गिरावट का दौर है। गुरुवार को सोना MCX पर 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 60,200 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। जबकि चांदी 1.67 फीसदी गिरकर 77040 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
सोने और चांदी की आज की कीमतें
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 20 April 2023: अक्षय तृतीया के पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 90 रुपये गिरकर सोना 60,110 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है। सोने की तरह चांदी कीमत भी 320 रुपये गिर गई है। शुरुआती कारोबार में चांदी 75,270 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इसके पहले बुधवार को सोने का भाव 510 रुपये की गिरावट के साथ 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 920 रुपये गिरकर 74,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का दाम गिरावट के साथ 1,986 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव भी टूटकर 24.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।
वायदा कारोबार में क्या हाल
स्पॉट मार्केट की तरह वायदा कारोबार में भी गिरावट का दौर है। गुरुवार को सोना MCX पर 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 60,200 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। जबकि चांदी 1.67 फीसदी गिरकर 77040 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। जहां तक US Comex की बात है तो सोना गिरावट के साथ 2,004.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी भी गिरावट के साथ 25.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।
सोने का आयात घटा
बढ़ती कीमतों और जुलाई में आयात शुल्क में बढ़ोतरी के कारण भारत में सोने का आयात 2022-23 में 24.15 प्रतिशत घटकर 35.01 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2021-22 के दौरान कुल सोने का आयात 46.16 अरब डॉलर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited