Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav:सोने और चांदी में गिरावट जारी,चांदी 520 तो सोना 110 रुपये हुआ सस्ता
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 22 May 2023: MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में गिरावट का दौर है। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 103 रु या 0.17 फीसदी गिरकर 60,276 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी के रेट प्रति किलो 486 रु या 0.66 फीसदी गिर कर72,835 रु पर आ गए थे।
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai 22 May 2023 :सोने और चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट दिख रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोना 110 रुपये और चांदी 520 की गिरावट के साथ खुला है। इसके पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमत 105 रुपये और चांदी की कीमत 255 रुपये गिरी थी। सोमवार को MCX पर सोना 60,311 रुपये और चांदी 73,250 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
आज क्या हैं सोने-चांदी के रेट
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 110 रुपये की गिरावट के साथ 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी भी 520 रुपये गिरकर 72,730 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। जबकि चांदी की 255 रुपये बढ़कर 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। वहीं विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,980 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी तेजी के साथ 23.92 डॉलर प्रति औंस हो गी। शुक्रवार को एशियाई कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।
MCX पर क्या है रेट
सुबह 10 बजकर 55 मिनट के आंकड़ों के अनुसार MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में गिरावट का दौर था। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 103 रु या 0.17 फीसदी गिरकर 60,276 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी के रेट प्रति किलो 486 रु या 0.66 फीसदी गिर कर72,835 रु पर आ गए थे।
इसके पहले शुक्रवार को पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 60,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 255 रुपये बढ़कर 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited