Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav:सोना 60 हजार के नीचे,चांदी भी फ्लैट,जानें आज क्या हैं कीमतें
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav, 29 May 2023: बीते कारोबारी हफ्ते में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। पूरे हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा और उसमें गिरावट का रुख रहा। वहीं चांदी कीमतें भी 1200 रुपये से ज्यादा घट गईं।



आज का सोने-चांदी का भाव
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav, 29 May 2023: हफ्ते के शुरूआती दिन में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा चेंज नहीं दिख रहा है। शुक्रवार की गिरावट के बाद आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 20 रुपये की तेजी है। जबकि चांदी फ्लैट है। सोना इस समय 59,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 71,230 रुपये है । हाजिर की तरह वायदा कारोबार में भी आज मामूली तेजी का रुख है।
MCX पर कैसा है हाल
सुबह 11 बजकर 05 मिनट के आंकड़ों के अनुसार MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में तेजी का दौर है। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 47 रु यानी 0.08 फीसदी बढ़कर 59,400 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि चांदी प्रति किलो 61 रु यानी 0.09 फीसदी बढ़ कर 71,290 रु पर ट्रेड कर रही थी। इसी तरह अमेरिकी बाजार में सोने और चांदी की कीमतें फ्लैट हैं। सोना बिना बदलाव 1944.30 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 0.02फीसदी तेजी के साथ 23.38 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।
बीते हफ्ते कैसा था हाल
बीते कारोबारी हफ्ते में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। पूरे हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा और उसमें गिरावट का रुख रहा। वहीं चांदी कीमतें भी 1200 रुपये से ज्यादा घट गईं। जहां सोने की कीमतों में 133 रु की गिरावट आई, तो वहीं चांदी की कीमतों 1284 रु की कमी आई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।हालांकि चांदी की कीमत 360 रुपये चढ़कर 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
IT stocks to watch: सोमवार को इन IT शेयरों पर रखें नजर, तेजी के संकेत! जानिए एक्सपर्ट की टॉप पिक्स
Mahindra Isuzu Deal: महिंद्रा एंड महिंद्रा का बड़ा अधिग्रहण, SML Isuzu में 59% हिस्सेदारी खरीदी
Trump Meme Coin Price: एक हफ्ते में 85% रिटर्न, वजह बना खास डिनर इनवाइट
Nifty Prediction For Tomorrow: निफ्टी में गिरावट के संकेत! क्या सोमवार को टूटेगा 23800 का लेवल?
World Bank Poverty Report 2025: भारत ने 17.1 करोड़ लोगों को अत्यंत गरीबी से बाहर निकाला
Worst Tourist Destinations: दुनिया के सबसे खराब पर्यटन स्थल, जहां जाने से चाहिए बचना
नोएडा के युवकों ने ऋषिकेश में वन कर्मियों को रॉड से पीटा, चेकिंग के दौरान कार रोकने पर किया हमला
Pahalgam Terror Attack: NIA ने 'पहलगाम आतंकी हमले' की जांच अपने हाथ में ली, होगी गहन पड़ताल
DC vs RCB Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच आज, यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम
क्या पहलगाम त्रासदी विभाजन के अनसुलझे सवालों का नतीजा, मणिशंकर अय्यर ने उठाए कई सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited