Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav: सोना 150 तो चांदी 460 रुपये हुए सस्ती, गिरावट के दौर में खरीदारी का मौका

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 29 May 2023:MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में गिरावट का रुख है। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 119 रु यानी 0.20 फीसदी गिरकर 59,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह चांदी प्रति किलो 471 रु यानी 0.66 फीसदी गिरकर 70,654 रु पर ट्रेड कर रही थी।

आज का सोने और चांदी का भाव

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 29 May 2023:आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 150 रुपये की गिरावट है। जबकि चांदी भी 460 रुपये सस्ती हो गई है। सोना इस समय 59,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 70,600 रुपये है । हाजिर की तरह वायदा कारोबार में भी आज गिरावट का रुख है।

MCX पर क्या है रेट

सुबह 11 बजकर 40 मिनट के आंकड़ों के अनुसार MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में गिरावट का रुख है। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 119 रु यानी 0.20 फीसदी गिरकर 59,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह चांदी प्रति किलो 471 रु यानी 0.66 फीसदी गिरकर 70,654 रु पर ट्रेड कर रही थी। घरेलू बाजार की तरह अमेरिकी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट हैं। सोना 0.62 फीसदी गिरकर 1951.00 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 1.22 फीसदी गिरकर 23.08 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।

End Of Feed