Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav: सोना 150 तो चांदी 460 रुपये हुए सस्ती, गिरावट के दौर में खरीदारी का मौका
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 29 May 2023:MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में गिरावट का रुख है। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 119 रु यानी 0.20 फीसदी गिरकर 59,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह चांदी प्रति किलो 471 रु यानी 0.66 फीसदी गिरकर 70,654 रु पर ट्रेड कर रही थी।
आज का सोने और चांदी का भाव
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 29 May 2023:आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 150 रुपये की गिरावट है। जबकि चांदी भी 460 रुपये सस्ती हो गई है। सोना इस समय 59,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 70,600 रुपये है । हाजिर की तरह वायदा कारोबार में भी आज गिरावट का रुख है।
MCX पर क्या है रेट
सुबह 11 बजकर 40 मिनट के आंकड़ों के अनुसार MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में गिरावट का रुख है। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 119 रु यानी 0.20 फीसदी गिरकर 59,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह चांदी प्रति किलो 471 रु यानी 0.66 फीसदी गिरकर 70,654 रु पर ट्रेड कर रही थी। घरेलू बाजार की तरह अमेरिकी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट हैं। सोना 0.62 फीसदी गिरकर 1951.00 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 1.22 फीसदी गिरकर 23.08 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।
सोमवार को कैसा था हाल
विदेशी बाजारों में कमजोरी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 110 रुपये की गिरावट के साथ 59,965 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 290 रुपये बढ़कर 73,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। विदेशी बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,944 डॉलर प्रति औंस रह गया, वहीं चांदी बढ़त के साथ 23.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
वहीं वायदा कारोबार में सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोमवार को सोने की कीमत 84 रुपये की तेजी के साथ 59,437 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 84 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,437 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 2,950 लॉट का कारोबार हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited