Share Market Today: आज भी नहीं आई शेयर बाजार में बहार, सपाट हुआ बंद; जानें किन शेयरों में सबसे ज्यादा पैसे बने और डूबे
Share Market Today Closing: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी। सेंसेक्स 112 अंक गिरकर 73,085 पर और निफ्टी 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22,119 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार सातवें दिन बिकवाली जारी रखी और 28 फरवरी को 11,639.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 12,308.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

शेयर बाजार में सुस्ती: सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, जानें टॉप गेनर्स और लूजर्स।
Share Market Today Closing: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सुस्ती के साथ बंद हुआ। दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में कोई खास तेजी नहीं देखी गई। सेंसेक्स 112 अंक या 0.15% गिरकर 73,085 पर और निफ्टी 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22,119 पर बंद हुआ। इस कारोबारी सत्र में आईटी और मेटल सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.79% चढ़ा। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.18% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, इन्फ्रा और रियल्टी सेक्टर में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली।
किन सेक्टर्स में गिरावट रही?
पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और एनर्जी सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ। स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी दिखी, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.27% लुढ़का। 1,235 शेयर बढ़त में रहे। 2,852 शेयरों में गिरावट रही। 147 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी टॉप गेनर्स रहे। वहीं रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एचयूएल, सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे।
तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी के लिए 22,000 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। बाजार की कमजोरी बनी हुई है, जब तक निफ्टी 22,600 के ऊपर नहीं जाता, तब तक हर तेजी पर बिकवाली देखने को मिल सकती है।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने लगातार सातवें दिन बिकवाली जारी रखी। 28 फरवरी को उन्होंने ₹11,639 करोड़ के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹12,308 करोड़ के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में कुछ हद तक स्थिरता बनी रही।
आने वाले दिनों में क्या रहेगा ट्रेंड?
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर निफ्टी 22,000 के नीचे फिसलता है, तो अगला सपोर्ट 21,800 के स्तर पर होगा। वहीं, 22,300 पर एक मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

मैन इंफ्रा Q4 परिणाम 2025: कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 97.15 करोड़ रु, डिविडेंड घोषित

Gold-Silver Price Today 20 May 2025: फिर लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

2025 में 1 ट्रिलियन डॉलर पहुच सकती है भारत की 'डिजिटल इकोनॉमी', DIPA का अनुमान

Stock Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 24700 के नीचे आया निफ्टी

Insurance Bonus Meaning: क्या होता है बीमा पॉलिसीधारकों को मिलने वाला Bonus? किसे मिलता है ये फायदा, जानिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited