ग्रामीण महिलाओं को देंगे पैरामेडिक्स की ट्रेनिंग, मिलेगा आयुष सैक्टर में काम

ग्रामीण महिलाओं को पैरामेडिक्स की ट्रेनिंग देने के लिए आयुश मंत्रालय और ग्रामीण विकाय मंत्रालय ने हाथ मिलाया है. पैरामेडिकल सैक्टर में ही इन महिलाओं को रोजगार दिलवाने में भी ये दोनों साथ मिलकर काम करेंगे.

मांग को पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के तरफ से एक साझा प्रयास किया गया

मुख्य बातें
  • ग्रामीण महिलाओं को पैरामेडिकल ट्रेनिंग
  • आयुष सैक्टर में रोजगार का भी मौका
  • हजारों महिलाओं को मिलेगी खास ट्रेनिंग
Aayush And Gramin Vikas Ministry To Train Rural Women For Para Medical Staff: योग के साथ साथ आयुर्वेदिक पद्धति से बढ़ते ईलाज के चलने के बाद अब इस सेक्टर में पैरामेडिकल स्टॉफ की भी मांग बढ़ी है। वही इस मांग को पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के तरफ से एक साझा प्रयास किया गया। दोनों मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली में सेल्फ हेल्फ़ ग्रूप के सदस्यों के लिए खासकर महिलाओं के लिए पारामेडिक्स स्टॉफ को स्किल्ड करने के लिए एक समझौता किया गया।
पारा मेडिक्स स्टॉफ के तौर पर ट्रेंड
इसके तरह ग्रामिण मंत्रालय नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क और ग्रामीण मंत्रालय के द्वारा चलाई जाने वाली दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के साझा प्रयास से सेल्फ हेल्फ़ ग्रुप की महिलाओं को आयुष मंत्रालय के द्वारा चलाई जाने वाली वेलनेस सेंटर के लिए पारा मेडिक्स स्टॉफ के तौर पर ट्रेंड किया जाएगा।
End Of Feed