ABB India Share Price: 56% प्रॉफिट बढ़ने पर ABB India ने किया 33.5 रु के डिविडेंड का ऐलान, शेयर में 4% की उछाल
ABB India Dividend Record Date: इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने ABB India ने 17 फरवरी को घोषित किए गए अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में शानदार ग्रोथ दर्ज की है, जो प्रॉफिटैबिलिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में जोरदार वृद्धि को दर्शाता है।

ABB India का प्रॉफिट बढ़ा
- ABB India का प्रॉफिट बढ़ा
- किया डिविडेंड का ऐलान
- शेयर 4 फीसदी चढ़ा
ABB India Dividend Record Date: इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने ABB India ने 17 फरवरी को घोषित किए गए अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में शानदार ग्रोथ दर्ज की है, जो प्रॉफिटैबिलिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में जोरदार वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। इसी के चलते आज मंगलवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें -
Stocks To Buy: बाजार का है बुरा हाल, फिर कहां लगाएं पैसा? 4 ऐसे सेक्टर जहां हो सकती है रिकवरी
ABB India के शेयर में तेजी
ABB India का शेयर 5241.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 5470 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे ये BSE पर 220.90 रु या 4.21 फीसदी की मजबूती के साथ 5462.10 रु पर है।
ABB India Q3 Results
एबीबी इंडिया के अनुसार इसके तिमाही प्रॉफिट में 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 528 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि EBITDA में 57.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 657 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन में भी 440 बेसिस पॉइंट्स (4.40 फीसदी) का सुधार हुआ।
ABB India Dividend 2025
एबीबी इंडिया के बोर्ड ने 33.50 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की है। एबीबी इंडिया की 75वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 10 मई, 2025 को निर्धारित है। इंटरिम डिविडेंड, यदि मंजूर हो जाता है, तो 3 मई, 2025 तक शेयर रखने वाले शेयरधारकों को इसका भुगतान किया जाएगा।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत

Smartphone Export: स्मार्टफोन बना भारत का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला प्रोडक्ट, पेट्रोलियम उत्पाद और हीरे रह गए पीछे, ये हैं टॉप खरीदार

HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO ! मंगलवार से मिलेगा निवेश का मौका, पैसा रखें तैयार

Top 10 Sensex Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों की मार्केट कैपिटल 3.35 लाख करोड़ रु बढ़ी, पहले नंबर पर रिलायंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited