होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ABB India Share Price: 56% प्रॉफिट बढ़ने पर ABB India ने किया 33.5 रु के डिविडेंड का ऐलान, शेयर में 4% की उछाल

ABB India Dividend Record Date: इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने ABB India ने 17 फरवरी को घोषित किए गए अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में शानदार ग्रोथ दर्ज की है, जो प्रॉफिटैबिलिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में जोरदार वृद्धि को दर्शाता है।

ABB India Dividend Record DateABB India Dividend Record DateABB India Dividend Record Date

ABB India का प्रॉफिट बढ़ा

मुख्य बातें
  • ABB India का प्रॉफिट बढ़ा
  • किया डिविडेंड का ऐलान
  • शेयर 4 फीसदी चढ़ा

ABB India Dividend Record Date: इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने ABB India ने 17 फरवरी को घोषित किए गए अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में शानदार ग्रोथ दर्ज की है, जो प्रॉफिटैबिलिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में जोरदार वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। इसी के चलते आज मंगलवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें -

ABB India के शेयर में तेजी

ABB India का शेयर 5241.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 5470 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे ये BSE पर 220.90 रु या 4.21 फीसदी की मजबूती के साथ 5462.10 रु पर है।

End Of Feed