AC Sales: मई में एसी की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही, इस साल 1.4 करोड़ सेल होने की संभावना
AC Sales: कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के चेयरमैन सुनील वाचानी ने कहा कि एसी उद्योग में मई में बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रहे। सालान बिक्री मात्रा करीब 1.4 करोड़ इकाई होगी, जो इस क्षेत्र के मजबूत विस्तार को बताती है।
रिकॉर्ड तोड़ेगी एसी की बिक्री (तस्वीर-Canva)
AC Sales: इस साल भीषण गर्मी के कारण देश भर में एयर कंडीशनर की मांग में भारी वृद्धि हुई है। इससे इस साल एसी की बिक्री 1.4 करोड़ इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर रहने की संभावना है। कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के चेयरमैन सुनील वाचानी ने कहा कि एसी उद्योग में मई में बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रहे। गर्मी के इस मौसम में बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं ने अब शहरी क्षेत्रों में घरेलू एसी को ‘अनिवार्य जरूरत’ बना दिया है।
भारतीय एसी बाजार भी कम बिजली खपत वाले मॉडलों की मदद से विकसित हो रहा है, जो सभी आय वर्ग के लिए उपयुक्त हैं। तथा कम्पनियों द्वारा कलपुर्जों की स्वदेशी विनिर्माण इकाइयों में निवेश के कारण भी इसमें मदद मिल रही है। वाचानी ने कहा कि जैसे-जैसे बाजार विकसित होता है, हम उम्मीद करते हैं कि वार्षिक बिक्री मात्रा करीब 1.4 करोड़ इकाई होगी, जो इस क्षेत्र के मजबूत विस्तार को बताती है।
भारतीय रिहायशी एसी बाजार करीब 1.0 से 1.11 करोड़ इकाई का होने की उम्मीद है। इसमें वोल्टास, एलजी, हिताची जॉनसन, लॉयड, पैनासोनिक, डाइकिन और गोदरेज जैसे ब्रांड शामिल हैं। देश में इस मौसम में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली सहित कुछ स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited