ACC, Nykaa और इंडस टावर के शेयर इस इंडेक्स से होंगे बाहर; PNB, Trent जैसी कंपनियां होंगी शामिल

Nifty Next 50 Index Review: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार, 17 अगस्त को अपने कई मुख्य इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान किया। इस बदलाव के तहत नायका (Nykaa), ACC और HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर "निफ्टी नेक्स्ट-50" इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कई मुख्य इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान किया है।

Nifty Next 50 Index Review: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार, 17 अगस्त को अपने कई मुख्य इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान किया। इस बदलाव के तहत नायका (Nykaa), ACC और HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर "निफ्टी नेक्स्ट-50" इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे। ये बदलाव 29 सितंबर से लागू होंगे। इन तीनों कंपनियों के अलावा, इंडस टावर्स और पेज इंडस्ट्रीज को भी निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर कर दिया जाएगा। उनकी जगह इंडेक्स में श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), पंजाब नेशनल बैंक (PNB),टीवीएस मोटर (TVS Motors), ट्रेंट (Trent) और जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) को शामिल किया जाएगा।

संबंधित खबरें

देखने को मिली थी गिरावट

संबंधित खबरें

उपरोक्त पांचों शेयरों के अलावा, टाटा मोटर्स (Tata Motors) को भी निफ्टी 100 में शामिल किया जाएगा। निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 से बाहर होने वाली कंपनियों में, एसीसी के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अब तक 22.21 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं Nykaa के ब्रांडनेम से कारोबार करने वाली कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में इस साल 14.28 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि इंडस टावर्स का शेयर इस साल 14.29 प्रतिशत टूटा है। वहीं पेज इंडस्ट्रीज का शेयर इस साल 1.72 प्रतिशत फिसला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed