Accenture Layoffs: एक्सेंचर से 19 हजार लोगों की जाएगी नौकरी, आईटी-टेक में नहीं थम रहा है छंटनी का दौर

Accenture Layoffs: एक्सेंचर (Accenture) ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है। वह करीब 19,000 नौकरियों में कटौती करने वाली है। ये संख्या उसके कर्मचारियों की संख्या का 2.5 प्रतिशत है।

Accenture का छंटनी प्लान।

Accenture Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और मेटा जैसी आईटी और टेक कंपनियों की छंटनी के बीच एक्सेंचर (Accenture) ने भी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के वह करीब 19,000 नौकरियों में कटौती करने वाली है। ये संख्या उसके कर्मचारियों की संख्या का 2.5 प्रतिशत है। ये छंटनी अगले 18 महीनों के अंदर होंगी। इतने बड़े पैमाने पर छंटनी की वजह से कंपनी को प्रभावित कर्मचारियों को 1.2 अरब डॉलर कंपनसेशन के रुप में चुकाने पड़ेंगे।
संबंधित खबरें
एक्सेंचर की चेयर और सीईओ जूली स्वीट ने अर्निंग्स कॉल के बाद कहा, "हम वित्तीय वर्ष 2024 और उसके बाद भी अपनी लागत कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं और महत्वपूर्ण विकास अवसरों का लाभ उठाना जारी रखेंगे।"
संबंधित खबरें
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी की लिस्ट में है शामिल
संबंधित खबरें
End Of Feed