ACC Q1 Results:एसीसी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी घटकर 361 करोड़ रुपये, रेवेन्यू भी घटा

ACC Q1 Results: अदाणी समूह की सीमेंट का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेडने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के इस नतीजे जारी कर दिए हैं। बीती तिमाही में कंपनी की सीमेंट और क्लिंकर बिक्री नौ फीसदी बढ़कर 1.02 करोड़ टन हो गई, जो पिछले पांच वर्षों में पहली तिमाही की सबसे अधिक मात्रा है।

एसीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष के नतीजे।

ACC Q1 Results: सीमेंट का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 22.46 फीसदी घटकर 361.40 करोड़ रुपये रह गया। अदाणी समूह की कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के इस नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में एसीसी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 466.14 करोड़ रुपये रहा था।

सीमेंट और क्लिंकर बिक्री नौ फीसदी बढ़ी

आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 5,154.89 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,201.11 करोड़ रुपये थी। बीती तिमाही में कंपनी की सीमेंट और क्लिंकर बिक्री नौ फीसदी बढ़कर 1.02 करोड़ टन हो गई, जो पिछले पांच वर्षों में पहली तिमाही की सबसे अधिक मात्रा है।

एसीसी का कुल खर्च

एसीसी का कुल खर्च जून तिमाही में 1.84 फीसदी बढ़कर 4,741.27 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में एसीसी लिमिटेड की सीमेंट कारोबार से आय मामूली रूप से घटकर 4,852.26 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,877.63 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी की कुल आय मामूली गिरावट के साथ 5,226.61 करोड़ रुपये रही।

End Of Feed