ACME Solar IPO Listing: एसीएमई सोलर ने लिस्टिंग पर कराया नुकसान, 13 फीसदी से ज्यादा गिरावट पर हुई शुरुआत

ACME Solar Holdings IPO Listing: बुधवार 13 नवंबर को शेयर बाजार में एसीएमई सोलर होल्डिंग्स की लिस्टिंग हो गई है। BSE पर एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का शेयर आईपीओ के 289 रु के फाइनल प्राइस के मुकाबले 30 रु या 10.38 फीसदी डिस्काउंट (गिरावट) के साथ 259 रु पर लिस्ट हुआ।

एसीएमई सोलर की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • एसीएमई सोलर की हुई लिस्टिंग
  • लिस्टिंग पर कराया नुकसान
  • 10.38 फीसदी डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग

ACME Solar Holdings IPO Listing: बुधवार 13 नवंबर को शेयर बाजार में एसीएमई सोलर होल्डिंग्स की लिस्टिंग हो गई है। इसका शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हुआ। BSE पर एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का शेयर आईपीओ के 289 रु के फाइनल प्राइस के मुकाबले 30 रु या 10.38 फीसदी डिस्काउंट (गिरावट) के साथ 259 रु पर लिस्ट हुआ। NSE पर ये और भी कमजोरी के साथ लिस्ट हुआ। NSE पर कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस से 38 रु या 13.14 फीसदी की गिरावट के साथ 259 रु पर लिस्ट हुआ।

ये भी पढ़ें -

कब खुला था IPO

ACME सोलर होल्डिंग्स IPO बुधवार, 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद हुआ। IPO अलॉटमेंट 11 नवंबर को फाइनल किया गया और ACME सोलर IPO लिस्टिंग की तारीख आज, 13 नवंबर रही।

कितना था प्राइस बैंड

ACME सोलर होल्डिंग्स के IPO में शेयरों का प्राइस बैंड 275 रु से 289 रु प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। जबकि फाइनल प्राइस 289 रु तय किया गया। प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर, कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से 2,900 करोड़ रु जुटाए, जिसमें 2,395 करोड़ रु 8.29 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए, जबकि 505 करोड़ रु के 1.75 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचे गए।

End Of Feed