ACME Solar Holdings IPO GMP: कर लें तैयारी! इसी हफ्ते खुलेगा ACME सोलर IPO, प्राइस बैंड 300 से कम
ACME Solar Holdings IPO GMP: एक्मे सोलर (ACME सोलर) होल्डिंग्स लिमिटेड का आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा। प्राइस बैंड 275 से 289 रुपये प्रति शेयर है। जानिए GMP या ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है।
सोलर कंपनी ACME का आ रहा है आईपीओ (तस्वीर-Canva)
ACME Solar Holdings IPO GMP: रिन्यूअल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर (ACME सोलर) होल्डिंग्स लिमिटेड ने 2900 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 275-289 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा (ACME Solar Holdings IPO Price Band) तय किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी का आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 5 नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। ACME सोलर होल्डिंग्स के इनिशियल पब्लिक इश्यू (IPO) की प्रस्तावित लिस्टिंग तारीख बुधवार 13 नवंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर निर्धारित की गई है।
ACME सोलर होल्डिंग्स IPO GMP
ACME सोलर होल्डिंग्स IPO GMP या ग्रे मार्केट प्रीमियम जो शुक्रवार को 30 रुपये था, सोमवार को घटकर शून्य हो गया है। यह दर्शाता है कि ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर जो पहले ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस 289 रुपये के ऊपरी बैंड से 30 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध थे, अब बिना किसी प्रीमियम के और इश्यू प्राइस पर ही उपलब्ध हैं। वर्तमान GMP यह भी संकेत देता है कि पब्लिक इश्यू, जिसका पहले 319 रुपये पर लिस्टेड होने का अनुमान था, जो इश्यू मूल्य से 10.38 प्रतिशत अधिक है, के सपाट लिस्टेड होने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी निवेशक की किसी पब्लिक इश्यू के लिए उसके प्रस्तावित मूल्य से अधिक भुगतान करने की इच्छा है।
गुरुग्राम स्थित कंपनी का IPO 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयर और एक्मे क्लीनटेक सॉल्यूशंस द्वारा 505 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) का इरादा नए इश्यू से हासिल 1,795 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए करने का है। इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी रखा जाएगा।
कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खंड को सौर ऊर्जा परियोजनाओं से विविधीकृत तथा विस्तारित किया है। अब वह भारत में एक एकीकृत रिन्यूअल एनर्जी कंपनी बन गई है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Antibiotics In Food Item: FSSAI ने फूड आइटम्स में एंटीबायोटिक दवाओं के लिए बनाए सख्त नियम, 1 अप्रैल 2025 से होंगी लागू
Gold-Silver Rate Today 4 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम
सेंसेक्स 942 अंक लुढ़का, निफ्टी 24000 अंक के स्तर से नीचे बंद; अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे
अमेरिकी चुनाव ट्रंप जीते तो भारत की करेंसी पर क्या होगा असर! रिजर्व बैंक ने कर ली तैयारी?
Reliance Jio IPO Soon: कब आएगा जियो का IPO, आ गया बड़ा अपडेट; हो सकता है भारत का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited