एक्टर मनोज बाजपेयी ने मुंबई में खरीदा ऑफिस, 32.94 करोड़ रुपये है कीमत
Manoj Bajpayee buys office in Mumbai: चार ऑफिस यूनिट का एरिया 1,905 वर्ग फुट है। यानी हर एक ऑफिस का कुल एरिया 7,620 वर्ग फुट है। चार ऑफिस यूनिट की कॉन्टैक्ट प्राइस 31.08 करोड़ रुपये है।
मनोज बाजपेयी ने चार ऑफिस यूनिट को खरीदने के लिए 1.86 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।
Manoj Bajpayee buys office in Mumbai: बॉलीवुड के फेमस एक्टर मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना बाजपेयी ने मुंबई में अपने ऑफिस के लिए प्रॉपर्टी खरीदी है। जिसकी कीमत 32.94 करोड़ रुपये है। यह मुंबई के ओशिवारा इलाके में 7,620 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया वाली प्रॉपर्टी है।डॉक्यूमेंटों से पता चलता है कि बाजपेयी ने चार ऑफिस यूनिट को खरीदने के लिए 1.86 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, चार ऑफिस यूनिट का एरिया 1,905 वर्ग फुट है। यानी हर एक ऑफिस का कुल एरिया 7,620 वर्ग फुट है। चार ऑफिस यूनिट की कॉन्टैक्ट प्राइस 31.08 करोड़ रुपये है। यानी इस हिसाब से हर एक ऑफिस की कीमत 7.77 करोड़ रुपये है। इन सभी चार ऑफिस में 9 कार पार्किंग के स्लॉट भी शामिल हैं। इस प्रॉपर्टी को वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बेचा गया है।
इतनी चुकाई रजिस्ट्रेशन फीस
फ्लोरटैप डॉट कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक बाजपेयी की तरफ से खरीदे गए हर एक ऑफिस का बिल्ट अप एरिया 2,099 वर्ग फुट है, और बाजपेयी ने हर एक ऑफिस की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 30,000 रुपये का भुगतान किया है।
कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई में खरीद चुके हैं प्रॉपर्टी
साल 2023 में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। एक्टर कार्तिक आर्यन ने मुंबई के जूहू इलाके में 17.50 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था। वहीं अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपये में पांच ऑफिस खरीदे थे। ओशिवारा माइक्रो-मार्केट जहां बाजपेयी ने ऑफिस खरीदा हैं, वहीं पर बॉलीवुड अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने 2013 में एक अपार्टमेंट खरीदा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited