एक्टर रणवीर सिंह ने 3 गुना कीमत पर बेचे अपने दो फ्लैट, हुआ 10.6 करोड़ का मुनाफा

Ranveer Singh Sold Flat: डुप्लेक्स अपार्टमेंट ओबेरॉय एक्सक्विज़िट में मौजूद हैं, जो मुंबई के गोरेगांव पूर्व में एक हाई-एंड रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स है। इन दोनों अपार्टमेंट में से हर एक का एरिया 1,324 वर्ग फुट है और इसमें कुल छह पार्किंग स्लॉट हैं।

Ranveer Singh Sold 2 Flats

रणवीर ने बेचे 2 फ्लैट

मुख्य बातें
  • रणवीर सिंह ने बेचे दो फ्लैट
  • 4.64 करोड़ के फ्लैट 15.25 करोड़ में बेचे
  • मुंबई के गोरेगांव में हैं मौजूद
Ranveer Singh Sold Flat: बॉलीवुड स्टार अकसर प्रॉपर्टी खरीदते भी हैं और बेचते भी हैं। वे अपनी प्रॉपर्टी को किराए पर देकर भी कमाई करते हैं। एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में दो अपार्टमेंट 15.25 करोड़ रुपये में बेचे हैं। रणवीर ने दोनों अपार्टमेंट को दिसंबर 2014 में 4.64 करोड़ रुपये में खरीदा था। यानी उन्हें 10.61 करोड़ रु का फायदा हुआ।

कहां मौजूद हैं ये डुप्लेक्स

ये डुप्लेक्स अपार्टमेंट ओबेरॉय एक्सक्विज़िट में मौजूद हैं, जो मुंबई के गोरेगांव पूर्व में एक हाई-एंड रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स है। इन दोनों अपार्टमेंट में से हर एक का एरिया 1,324 वर्ग फुट है और इसमें कुल छह पार्किंग स्लॉट हैं।

कितनी रही स्टांप ड्यूटी

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार डील के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, प्रत्येक फ्लैट के लिए स्टांप ड्यूटी 45.75 लाख रुपये थी। डील के मुताबिक, लेनदेन 6 नवंबर को पूरी हुई। फ्लैट उसी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहने वाले एक व्यक्ति को बेच दिया गया।

और कहां है रणवीर की प्रॉपर्टी

रणवीर के पास गोरेगांव फ्लैट के अलावा भी कई प्रॉपर्टीज हैं। 2022 में आई रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने बांद्रा वेस्ट में एक क्वाड्रुप्लेक्स फ्लैट के लिए 119 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। रणवीर सिंह और और उनके पिता जुगजीत सुंदरसिंह भवनानी की ओह फाइव ओह मीडिया वर्क्स एलएलपी ने हाल ही में मुंबई में एक शानदार प्रॉपर्टी भी खरीदी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने बांद्रा वेस्ट के बैंडस्टैंड में स्थित इस आलीशान इमारत सागर रेशम की 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल पर एक-एक अपार्टमेंट खरीदा है। चार मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट को 118.94 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जिसमें 7.13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है। रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी में 11,266 वर्ग फुट का एक बड़ा कारपेट एरिया, 1,300 वर्ग फुट का एक भव्य टेरेस स्पेस और 19 कार पार्किंग स्लॉट हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited