अडानी अब बेचेंगे रेल टिकट, इस कंपनी में खरीदी 30 फीसदी हिस्सेदारी

Adani Acquires Stake in Trainman: गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

Adani Acquired Stake in Trainman

गौतम अडानी ग्रुप

Adani Acquires Stake in Trainman: गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। SEPL रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले मंच ट्रेनमैन की संचालक कंपनी है। SEPL ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने SEPL की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता करने की घोषणा की थी।

SEPL का अधिग्रहण करके अडानी ग्रुप रेलवे सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। अडाणी एंटरप्राइजेज अब जल्द ही 'ट्रेनमैन' के जरिए ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की सेल करेगी। ट्रेनमैन में अडाणी ग्रुप का निवेश ट्रैवल बुकिंग और इंफॉर्मेशन सेक्टर में उसका दूसरा वेंचर है। इससे पहले अक्टूबर 2021 में अडाणी एंटरप्राइजेज ने फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड के माइनॉरिटी स्टेक खरीदे थे।

कंपनी ने फाइलिंग में क्या कहा?

अडानी एंटरप्राइजेज ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, “कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3.56 करोड़ रुपये में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।” हालांकि, अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने SEPL को 'ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग और इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म' के रूप में किया था लेकिन शनिवार को उसने इसे 'ई-कॉमर्स और वेबसाइट विकास' से संबंधित कंपनी बताया ।

अडानी ग्रुप के रेल टिकट कारोबार से जुड़ने की घोषणा पर पिछले महीने कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि अडानी के ट्रेनमैन मंच का अधिग्रहण करने से अंततः भारतीय रेलवे की टिकटिंग इकाई IRCTC के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो सकता है।

IRCTC ने किया था खंडन

IRCTC ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि भारतीय रेलवे में रोजाना करीब 14.5 लाख आरक्षित टिकट बुक किए जाते हैं। इनमें से लगभग 81 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होती है और IRCTC के जरिए ही बुक किए जाते हैं। इस स्थिति में IRCTC और ट्रेनमैन जैसे उसके एजेंटों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। IRCTC की टिकटिंग साझेदार ट्रेनमैन की कुल आरक्षित टिकटों में 0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited