अडानी अब बेचेंगे रेल टिकट, इस कंपनी में खरीदी 30 फीसदी हिस्सेदारी

Adani Acquires Stake in Trainman: गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

गौतम अडानी ग्रुप

Adani Acquires Stake in Trainman: गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। SEPL रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले मंच ट्रेनमैन की संचालक कंपनी है। SEPL ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने SEPL की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता करने की घोषणा की थी।

संबंधित खबरें

SEPL का अधिग्रहण करके अडानी ग्रुप रेलवे सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। अडाणी एंटरप्राइजेज अब जल्द ही 'ट्रेनमैन' के जरिए ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की सेल करेगी। ट्रेनमैन में अडाणी ग्रुप का निवेश ट्रैवल बुकिंग और इंफॉर्मेशन सेक्टर में उसका दूसरा वेंचर है। इससे पहले अक्टूबर 2021 में अडाणी एंटरप्राइजेज ने फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड के माइनॉरिटी स्टेक खरीदे थे।

संबंधित खबरें

कंपनी ने फाइलिंग में क्या कहा?

संबंधित खबरें
End Of Feed