कभी थी सबकी चहेती कंपनी,आज बिकने को मजबूर;अडानी-अंबानी सहित ये लोग खरीदने की रेस में

Future Retail: कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के खरीदारों की फाइनल लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट अंबानी-अडानी समेत 48 कंपनियां शामिल हैं। फ्यूचर रिटेल अधिग्रहण के लिए पात्र संभावित समाधान आवेदकों की फाइनल लिस्ट में 48 कंपनियों को शामिल किया गया है।

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड

Future Retail: कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को कौन खरीदेगा इसकी लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट अंबानी,अडानी सहित 48 कंपनियां हैं। फ्यूचर रिटेल अधिग्रहण के लिए आवेदकों की फाइनल लिस्ट में 48 कंपनियों को शामिल किया गया है। इनमें रिलायंस रिटेल, जिंदल पावर लिमिटेड और अडानी समूह शामिल हैं। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) के समाधान पेशेवर ने सोमवार को 'पात्र संभावित समाधान आवेदकों' की अंतिम लिस्ट जारी की है।

संबंधित खबरें

FRL के समाधान पेशेवर ने 10 अप्रैल को कंपनियों की लिस्ट तैयार की थी। एफआरएल के लेंडर्स को परिसंपत्तियों को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर नई बोली मंगाने का फैसला किया था। इसके बाद इन कंपनियों ने अपने खरीदारी में रुचि दिखाने वाला पत्र (ईओआई) दिया था।

संबंधित खबरें

ये कंपनियों भी शामिल

संबंधित खबरें
End Of Feed