आत्मनिर्भरता की ओर कदम: अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने दक्षिण एशिया के सबसे बड़े गोला-बारूद और मिसाइल कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

Adani Defence and Aerospace: अडानी ग्रुप ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोला-बारूद और मिसाइल निर्माण के दो बड़े प्लांट खोलने का ऐलान किया।

कानपुर में बनेगा गोला-बारूद और मिसाइल कॉम्प्लेक्स

Adani Defence and Aerospace: अडानी ग्रुप ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अहम कदम बढ़ाते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोला-बारूद और मिसाइल निर्माण के दो बड़े प्लांट खोलने का ऐलान किया है। जो दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। यह भारत में प्राइवेट सेक्टर में अपने तरह का पहला कदम है। यह डिफेंस में देश की आत्मनिर्भरता और तकनीकी प्रगति को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन प्रदान करेगा। अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 500 एकड़ में फैले इन फैक्ट्री के विकास पर 3000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। यहां पर गोला-बारूद का निर्माण किया जाएगा। अडानी ग्रुप की यह कंपनी मानव रहित सेग्मेंट, काउंटर ड्रोन, खुफिया, निगरानी और टोही टैक्नोलॉजी और साइबर डिफेंस सेक्टर पर केंद्रित है। कंपनी ने बयान में कहा कि भारत में प्राइवेट सेक्टर में अपनी तरह के पहले अत्याधुनिक प्लांट्स से डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता और टैक्नोलॉजी प्रगति को प्रोत्साहन मिलेगा। इन डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का अनावरण बालाकोट हवाई हमले की 5वीं वर्षगांठ पर किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, मध्य कमान के GOC-in-C लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के सीनियर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मास्टर जनरल ऑफ सस्टेनेंस, लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला द्वारा किया गया। उन्होंने राज्य और देश को मजबूत करने की दिशा में अलग-अलग क्षमताएं बनाने में अडानी डिफेंस के प्रयासों और योगदान को स्वीकार किया और उसकी सराहना की। इस फैसिलिटी का अनावरण बालाकोट हवाई हमले 'ऑपरेशन बंदर' की पांचवीं वर्षगांठ के साथ हुआ। जो भारतीय वायु सेना का एक ऐतिहासिक ऑपरेशन था जो बाहरी खतरों पर भारत की रणनीतिक दृढ़ता का सबूत था। 500 एकड़ में फैली कानपुर में यह फैसिलिटी सबसे बड़े इंटिग्रेडेट गोला-बारूद मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स में से एक बनने के लिए तैयार है। यह सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लिए उच्च गुणवत्ता वाले छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर गोला-बारूद का प्रोडक्शन करेगा। इस फैसिलिटी ने छोटे कैलिबर गोला-बारूद का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत भारत की सालाना जरुरतों का 25% अनुमानित 150 मिलियन राउंड से होती है।

End Of Feed