एक बार फिर अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई बनी नंबर वन, लीडिंग पावर यूटिलिटी में मिली टॉप रैंकिंग
Adani Electricity Mumbai: अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने एक बार फिर भारत की प्रमुख बिजली यूटिलिटी कंपनी के तौर पर टॉप रैंकिग हासिल की है। जानिए ऐसा क्या है खास।

अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड एक बार फिर नंबर वन
बेजोड़ प्रदर्शन
अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने देश भर की 54 अन्य बिजली वितरण कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 100 में से 99.9 का स्कोर हासिल किया।
वित्तीय मजबूती
अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने अपने विवेकपूर्ण कैश मैनेजमेंट और हेल्थ डेब्ट मैट्रिक्स के कारण वित्तीय स्थिरता में 75 में 75 स्कोर प्राप्त किया।
कस्टमर फोकस
अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने परफॉर्मर एक्सीलेंसी में 13 में से 13 नंबर हासिल किए, जो विश्वसनीय सर्विस, कुशल बिलिंग और कम डिस्ट्रिब्यूश लॉस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सामुदायिक भागीदारी
अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने सभी हितधारकों और स्थानीय समुदायों के साथ मजबूत संबंधों का प्रदर्शन करते हुए बाहरी पर्यावरण कैटेगरी में 12 में से 12 रैंकिंग के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी।
सफलता
अडानी इलेक्ट्रिसिटी की सफलता बिजली वितरण के प्रति इसके इनोवेटिव दृष्टिकोण पर निर्भर है।
डिजिटल परिवर्तन
डिजिटलाइज्ड बिलिंग, मल्टीपल पेमेंट विकल्प और एडवांस मीटर रीडिंग क्षमताएं जिससे ग्राहकों का अनुभव समृद्ध होता है।
नुकसान में कमी
एनालिटिक्स और विजिलेंस ने केवल दो वर्षों में डिस्ट्रिब्यूशन लॉस को 9.1% से घटाकर 6.5% कर दिया है और इसका लाभ ग्राहकों को मिला।
फाइनेंशियल एक्सीलेंसी
अडानी इलेक्ट्रिसिटी की मजबूत वर्किंस पूंजी मैनेजमेंट प्राइक्टिस ऑप्टिमल लिक्विडिटी सुनिश्चित करती हैं और अपने ग्राहकों पर ब्याज का बोझ कम करती हैं।
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हम प्रतिबद्ध है- एमडी
अडानी इलेक्ट्रिसिटी के एमडी कंदर्प पटेल ने कहा कि यह रिकॉग्निशन हमारे मूल्यवान ग्राहकों और हमारे सभी पावर योद्धाओं की है। यह उनका विश्वास और फीडबैक है जो हमें लगातार कुछ नया करने और सुधार करने के लिए प्रेरित करती है। हम मुंबई को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी दरों पर वास्तव में निर्बाध विश्वसनीय और टिकाऊ बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यहीं नहीं रुकेंगे, जिन समुदायों की हम सेवा करते हैं उन्हें अधिक टिकाऊ भविष्य प्रदान करने के लिए हम सीमाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे।
सालाना इंटिग्रेटेड रेटिंग और रैंकिंग
विद्युत मंत्रालय की कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया प्रमुख प्रदर्शन इंडिकेटर्स पर पूरे भारत में बिजली यूटिलिटी का आकलन करती है। जिससे क्षेत्र के भीतर पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलता है। बिजली वितरण यूटिलिटी के ऑडिडेट और प्रोविजनल अकाउंट के आधार पर बिजली वितरण यूटिलिटी की 12वीं इंटिग्रेटेड रेटिंग और रैंकिंग के लिए विस्तृत विश्लेषण मैकेंजी एंड कंपनी इंक द्वारा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) को नोडल एजेंसी के रूप में किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Patanjali: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने की 'इंश्योरेंस सेक्टर' में एंट्री, खरीदी अदार पूनावाला की कंपनी

Gold-Silver Price Today 13 March 2025: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी आई तेजी, जानें अपने शहर के रेट

Gensol Engineering का 600 करोड़ रुपये का फंडरेज प्लान, 1:10 अनुपात में शेयर स्प्लिट की घोषणा

IndiGo की पैरेंट कंपनी का बड़ा दांव! 394 करोड़ का निवेश, शेयर में जबरदस्त उछाल

Stock Under Rs 20 : 5 साल में 1000 फीसदी उछला, 20 रु से कम के इस पेनी स्टॉक में आज दिखी 5 फीसदी की बढ़त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited