एक बार फिर अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई बनी नंबर वन, लीडिंग पावर यूटिलिटी में मिली टॉप रैंकिंग

Adani Electricity Mumbai: अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने एक बार फिर भारत की प्रमुख बिजली यूटिलिटी कंपनी के तौर पर टॉप रैंकिग हासिल की है। जानिए ऐसा क्या है खास।

अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड एक बार फिर नंबर वन

Adani Electricity Mumbai: अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने एक बार फिर भारत की प्रमुख बिजली यूटिलिटी कंपनी के तौर पर टॉप रैंकिंग हासिल की है। कंपनी ने बिजली मंत्रालय की सालाना इंटिग्रेडेट रेटिंग और रैंकिंग के 12वें संस्करण में नंबर 1 स्थान बरकरार रखा है। अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने फाइनेंशियल स्थिरता, ऑपरेशनल एक्सीलेंसी और एक्सटर्नल इन्वॉयरमेंट के प्रति जवाबदेही में बेहतर प्रदर्शन के साथ कंपीटिशन में अपना दबदबा बनाया। आगे जानिए क्यों मिली नंबर वन रैंक?

बेजोड़ प्रदर्शन

अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने देश भर की 54 अन्य बिजली वितरण कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 100 में से 99.9 का स्कोर हासिल किया।

वित्तीय मजबूती

अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने अपने विवेकपूर्ण कैश मैनेजमेंट और हेल्थ डेब्ट मैट्रिक्स के कारण वित्तीय स्थिरता में 75 में 75 स्कोर प्राप्त किया।

End Of Feed