Adani Energy QIP: अडानी एनर्जी के QIP को मिला 6 गुना सब्सक्रिप्शन, INQ होल्डिंग्स, SBI फंड्स और सिटीग्रुप रहे सबसे बड़े खरीदार
Adani Energy Solutions QIP: अडानी एनर्जी ने कहा कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स को 976 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 8.57 करोड़ से अधिक शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है, जो 1,027 रुपये के मिनिमम प्राइस पर 51.11 रुपये (4.98 प्रतिशत) की छूट है।
अडानी एनर्जी के QIP को मिला 6 गुना सब्सक्रिप्शन
- अडानी एनर्जी के QIP को 6 गुना सब्सक्रिप्शन
- INQ होल्डिंग्स और सिटीग्रुप रहे सबसे बड़े खरीदार
- SBI फंड्स ने भी जमकर किया निवेश
Adani Energy Solutions QIP: अडानी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन यूनिट के एक अरब डॉलर (8375 करोड़ रु) के क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की एक यूनिट, एसबीआई म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेश फंड नोमुरा और सिटीग्रुप सबसे ज्यादा शेयर खरीदने वालों में से हैं। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) का क्यूआईपी पिछले सप्ताह बंद हुआ था। इसमें 120 से अधिक निवेशकों ने पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन और स्मार्ट मीटरिंग कारोबार वाली कंपनी के शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। अरबपति स्टेनली ड्रकेनमिलर के फैमिली ऑफिस के नेतृत्व वाली निवेश फर्में उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने क्यूआईपी में एईएसएल के शेयरों के लिए बोली लगाई है।
ये भी पढ़ें -
Zomato Target: नई पारी की तैयारी, अब 300 रु पर पहुंचेगा Zomato का शेयर ! कमाई का अच्छा मौका
कितने पर बेचे शेयर
एईएसएल ने कहा कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स को 976 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 8.57 करोड़ से अधिक शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है, जो 1,027 रुपये के मिनिमम प्राइस पर 51.11 रुपये (4.98 प्रतिशत) की छूट है।
पांच प्रतिशत से अधिक शेयर पाने वाले आवंटियों की डिटेल देते हुए कहा गया है कि क्यूआईए की सब्सिडियरी कंपनी आईएनक्यू होल्डिंग्स एलएलसी ने 15 प्रतिशत शेयर हासिल किए हैं।
सिटीग्रुप ने कितने शेयर खरीदे
सिटीग्रुप के दो मॉरीशस वाले फंड्स ने 8.88 प्रतिशत शेयर खरीदे, जबकि चार एसबीआई फंड्स (एसबीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड, एसबीआई लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड सीरीज-चार और एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड) ने मिलकर 7.93 प्रतिशत शेयर हासिल किए। नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड ओडीआई ने 7.5 प्रतिशत शेयर खरीदे हैं।
छह गुना अधिक मिला सब्सक्रिप्शन
आईएनक्यू ने पिछले साल अगस्त में अरबपति गौतम अडानी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी फर्म अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में लगभग 2.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। 2020 में इसने एईएसएल की सब्सिडियरी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल की थी।
पिछले सप्ताह एईएसएल क्यूआईपी को छह गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। एक अरब डॉलर के इश्यू साइज के मुकाबले 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली थीं। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
India Exports: एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत के सी-फ़ूड और वाइन इंडस्ट्री में तेजी, केंद्र ने दी जानकारी
Gig Firms: दुनिया से कम्पटीशन के लिए तैयार हैं भारत की गिग फर्म्स, वित्त मंत्री ने जताया भरोसा
EFTA के साथ समझौता कर भारत को क्या होंगे फायदे, यहां समझें इसका महत्त्व
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited