Adani Energy QIP: अडानी एनर्जी के QIP को मिला 6 गुना सब्सक्रिप्शन, INQ होल्डिंग्स, SBI फंड्स और सिटीग्रुप रहे सबसे बड़े खरीदार

Adani Energy Solutions QIP: अडानी एनर्जी ने कहा कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स को 976 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 8.57 करोड़ से अधिक शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है, जो 1,027 रुपये के मिनिमम प्राइस पर 51.11 रुपये (4.98 प्रतिशत) की छूट है।

अडानी एनर्जी के QIP को मिला 6 गुना सब्सक्रिप्शन

मुख्य बातें
  • अडानी एनर्जी के QIP को 6 गुना सब्सक्रिप्शन
  • INQ होल्डिंग्स और सिटीग्रुप रहे सबसे बड़े खरीदार
  • SBI फंड्स ने भी जमकर किया निवेश

Adani Energy Solutions QIP: अडानी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन यूनिट के एक अरब डॉलर (8375 करोड़ रु) के क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की एक यूनिट, एसबीआई म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेश फंड नोमुरा और सिटीग्रुप सबसे ज्यादा शेयर खरीदने वालों में से हैं। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) का क्यूआईपी पिछले सप्ताह बंद हुआ था। इसमें 120 से अधिक निवेशकों ने पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन और स्मार्ट मीटरिंग कारोबार वाली कंपनी के शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। अरबपति स्टेनली ड्रकेनमिलर के फैमिली ऑफिस के नेतृत्व वाली निवेश फर्में उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने क्यूआईपी में एईएसएल के शेयरों के लिए बोली लगाई है।
ये भी पढ़ें -

कितने पर बेचे शेयर

एईएसएल ने कहा कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स को 976 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 8.57 करोड़ से अधिक शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है, जो 1,027 रुपये के मिनिमम प्राइस पर 51.11 रुपये (4.98 प्रतिशत) की छूट है।
End Of Feed