Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 7 गीगावाट के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट को खरीदा, 2.6 फीसदी चढ़ा शेयर

Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर मजबूत हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 26.20 रु या 2.60 फीसदी की मजबूती के साथ 1034.05 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.24 लाख करोड़ रु है।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर चढ़ा

मुख्य बातें
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर चढ़ा
  • 2.6 फीसदी की मजबूती आई
  • 7 गीगावाट का ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट खरीदा

Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) ने खावड़ा चौथे चरण की पार्ट-ए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के 298 किलोमीटर लंबे स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) का अधिग्रहण किया है। कंपनी के बयान के अनुसार, खावड़ा आईवीए पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (एक एसपीवी) की स्थापना आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) द्वारा खावड़ा आरई पार्क से सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा निकालने के लिए की गई थी।

ये भी पढ़ें -

शेयर में आई मजबूती

इस खबर के बीच आज अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर मजबूत हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 26.20 रु या 2.60 फीसदी की मजबूती के साथ 1034.05 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.24 लाख करोड़ रु है।

End Of Feed