Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 7 गीगावाट के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट को खरीदा, 2.6 फीसदी चढ़ा शेयर
Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर मजबूत हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 26.20 रु या 2.60 फीसदी की मजबूती के साथ 1034.05 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.24 लाख करोड़ रु है।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर चढ़ा
मुख्य बातें
- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर चढ़ा
- 2.6 फीसदी की मजबूती आई
- 7 गीगावाट का ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट खरीदा
Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) ने खावड़ा चौथे चरण की पार्ट-ए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के 298 किलोमीटर लंबे स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) का अधिग्रहण किया है। कंपनी के बयान के अनुसार, खावड़ा आईवीए पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (एक एसपीवी) की स्थापना आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) द्वारा खावड़ा आरई पार्क से सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा निकालने के लिए की गई थी।
ये भी पढ़ें -
शेयर में आई मजबूती
इस खबर के बीच आज अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर मजबूत हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 26.20 रु या 2.60 फीसदी की मजबूती के साथ 1034.05 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.24 लाख करोड़ रु है।
कितना करेगी निवेश
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) अगले 24 महीने में गुजरात में बीओओटी (निर्माण, स्वामित्व, संचालन व हस्तांतरण) आधार पर परियोजना शुरू करेगी। बयान में कहा गया, कंपनी 298 किलोमीटर (596 सीकेएम) ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए 4,091 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, ‘‘ दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के रूप में खावड़ा को ऐसे बिजली निकासी बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है जो न केवल विश्व स्तरीय हो, बल्कि जुझारू तथा भविष्य के लिए भी तैयार हो।’ (इनपुट - भाषा)
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited