Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी जुटाएगी 12500 करोड़ रु, शेयर हल्की गिरावट के साथ हुआ बंद

Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी ने कहा कि फंड जुटाने की प्रोसेस 25 जून, 2024 को होने वाली आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में जरूरी मंजूरी प्राप्त होने के अधीन होगी। यानी उस बैठक में फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

अडानी एनर्जी जुटाएगी 12500 करोड़ रु

मुख्य बातें
  • अडानी एनर्जी जुटाएगी फंड
  • कंपनी जुटाएगी 12500 करोड़ रु
  • शेयर में आई हल्की गिरावट

Adani Energy Solutions: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सोमवार को कहा कि इसके बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या किसी अन्य स्वीकार्य रूट के माध्यम से 12,500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। एक्सचेंजों को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि फंड जुटाने की प्रोसेस 25 जून, 2024 को होने वाली आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में जरूरी मंजूरी प्राप्त होने के अधीन होगी। यानी उस बैठक में फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

ये भी पढ़ें -

कितने पर बंद हुआ शेयर

बीएसई पर अडानी एनर्जी का शेयर 1,133.45 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,133.45 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 1091 रु तक फिसला। कारोबार के आखिर में इसका शेयर 1104.05 रु पर बंद हुआ। शेयर में 1.85 रु या 0.17 फीसदी की कमजोरी आई।

End Of Feed