BSE और NSE की अतिरिक्त निगरानी के दायरे में अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स

शेयरों में जारी भारी गिरावट के बीच अडाणी समूह की अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) शेयर बाजारों BSE और एनएसई के अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था (ASM) के दायरे में आ गई हैं।

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी

नई दिल्ली: शेयरों में जारी भारी गिरावट के बीच अडाणी एंटरप्राइजेज समेत अडाणी समूह की तीन कंपनियां शेयर बाजारों BSE और NSE के अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था (एएसएम) के दायरे में आ गई हैं। देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों से गुरुवार को मिली नवीनतम सूचना के मुताबिक, अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के अलावा अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) भी एएसएम प्रारूप के दायरे में आ गई हैं।

बाजार के जानकारों के मुताबिक, किसी शेयर के एएसएम व्यवस्था के तहत आने का मतलब है कि किसी कारोबारी दिन में ही संपन्न किए जाने वाले शेयर खरीद-बिक्री के लिए 100 प्रतिशत अग्रिम मार्जिन की जरुरत होगी।

इस व्यवस्था के तहत शेयरों का चयन ऊंचे एवं नीचे के भाव में बड़ा अंतर होने, खरीदारों का संकेंद्रण, कीमत दायरा छूने की संख्या, बाजार बंद होने वाले दिन पर पिछले बंद भाव की तुलना में अधिक अंतर होने और कीमत-आय अनुपात (पीई) जैसे मानकों का पालन किया जाता है।

End Of Feed