Adani Enterprises Q2 Results: अडानी एंटरप्राइजेज को दूसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा, 664% की हुई बढ़ोतरी

Adani Enterprises Q2 Results: अडानी ग्रुप की दूसरी तिमारी के रिजल्ट जारी हुआ। जिसके प्रमुख यूनिट अडानी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 664 प्रतिशत बढ़कर 1,741 करोड़ रुपये हो गया।

Adani Enterprises Q2 Results

अडानी एंटरप्राइजेज के लिए शानदार रहा सितंबर तिमाही के नतीजे

Adani Enterprises Q2 Results: अडानी ग्रुप की प्रमुख इकाई अडानी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट 664 प्रतिशत बढ़कर 1,741 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2023 में यह 228 करोड़ रुपये था। अब तक 2024-25 की दो तिमाहियों - अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर में, नेट प्रॉफिट संचयी रूप से 254 प्रतिशत बढ़कर 3,196 करोड़ रुपये हो गया। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने आज सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए अपने रिजल्ट्स की घोषणा की।

कंपनी की कुल आय या परिचालन से राजस्व की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23,196 रुपये हो गई। अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर को मिलाकर कुल आय 14 प्रतिशत बढ़कर 49,263 करोड़ रुपये हो गई। अडानी एंटरप्राइजेज ने 8,654 करोड़ रुपये का अपना उच्चतम अर्ध-वार्षिक EBITDA दर्ज किया है, जिसके बारे में कंपनी ने कहा कि यह उसके इन्क्यूबेशन पोर्टफोलियो के तहत उभरते प्रमुख इंफ्रा व्यवसायों के मजबूत प्रदर्शन से लगातार समर्थित है।

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ((AEL) लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा परिवर्तन और उससे जुड़े सेक्टर्स में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस रिकॉर्ड-तोड़ छमाही प्रदर्शन का नेतृत्व अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने किया है, जिन्होंने क्षमता वृद्धि और एसेट्स उपयोग में तेजी से वृद्धि की है।

गौतम अडानी ने कहा कि ANIL में तीन गीगा-स्केल इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में ग्रीनफील्ड प्रोजैक्ट्स के निष्पादन और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के त्वरित विकास पर हमारा ध्यान इन मजबूत रिजल्ट को आगे बढ़ा रहा है। इसके अलावा एईएल डेटा सेंटर, सड़क, धातु और सामग्री और विशेष मैन्युफैक्चरिंग में इस टर्बो विकास को दोहराने के लिए तैयार है। एईएल इस उच्च विकास चरण का समर्थन करने के लिए अपने प्लेटफार्मों में इनोवेटिव टैक्नोलॉजी में निवेश करना जारी रखता है।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है, जो भारत के सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में अडानी एंटरप्राइजेज ने उभरते बुनियादी ढांचे के व्यवसायों के निर्माण, राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और उन्हें अलग-अलग लिस्टेड संस्थाओं में विभाजित करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited