अडानी अब ग्रीन अमोनिया और ग्रीन हाइड्रोजन से करेंगे कमाई, जापानी कंपनी से की डील

Adani Group JV Deal For Hydrogen & Ammonia: अडानी एंटरप्राइजेज के अनुसार जॉइंट वेंचर में दोनों कंपनियों की एक बराबर शेयरधारिता होगी, जिसमें एजीपीटीई और KOWA दोनों के पास जॉइंट वेंचर कंपनी में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

हाइड्रोजन और अमोनिया की मार्केटिंग के लिए अडानी ग्रुप की डील

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप की हाइड्रोजन और अमोनिया सेगमेंट में एंट्री
  • जापानी कंपनी के साथ की डील
  • तैयार होगी जॉइंट वेंचर कंपनी
Adani Group JV Deal For Hydrogen & Ammonia: अडानी ग्रुप (Adani Group), जिसके चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) हैं, की अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सब्सिडियरी कंपनी अडानी ग्लोबल पीटीई लिमिटेड, सिंगापुर (एजीपीटीई) ने जापान की कोवा होल्डिंग्स एशिया पीटीई लिमिटेड, सिंगापुर (KOWA) से हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियों के बीच एक जॉइंट वेंचर डील हुई है, जिसके तहत एक नई कंपनी शुरू की जाएगी।
संबंधित खबरें
यह कंपनी ग्रीन अमोनिया, ग्रीन हाइड्रोजन और उससे जुड़े डेरिवेटिव की बिक्री और मार्केटिंग पर ध्यान देगी, जिसका प्रोडक्शन और सप्लाई अडानी ग्रुप द्वारा किया जाएगा। अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा है कि जॉइंट वेंचर डील सिंगापुर में एक जॉइंट वेंचर कंपनी की स्थापना के लिए शर्तों की रूपरेखा तैयार करेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed