अंबुजा सीमेंट में अडानी का कुल निवेश हुआ 20000 करोड़ रुपए, हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 प्रतिशत

Adani Family Investment in Ambuja Cement: उद्योगपति गौतम अडानी के परिवार ने अंबुजा सीमेंट में 8,339 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा निवेश किया। इस निवेश से उसने 20,000 करोड़ रुपये की योजना पूरी कर ली है और कुल हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 प्रतिशत हो गई।

Investment in Ambuja Cements, Gautam Adani, Adani Family

अंबुजा सीमेंट्स में अडानी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से अधिक हुई

Adani Family Investment in Ambuja Cement: उद्योगपति गौतम अडानी के परिवार ने अंबुजा सीमेंट में अतिरिक्त 8,339 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 प्रतिशत हो गई। इस कदम से सीमेंट कंपनी की विनिर्माण क्षमता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अडानी परिवार ने इससे पहले 18 अक्टूबर 2022 को कंपनी में 5,000 करोड़ रुपए और 28 मार्च 2024 को 6,661 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस नवीनतम निवेश के साथ उसने 20,000 करोड़ रुपये की योजना पूरी कर ली है।

हिस्सेदारी 3.6% से बढ़कर अब 70.3 प्रतिशत

बयान में कहा गया कि कंपनी के प्रवर्तक अडानी परिवार ने कंपनी में 8,339 करोड़ रुपए का निवेश करके वारंट कार्यक्रम का पूर्ण अभिदान हासिल कर लिया है। कुल निवेश 20,000 करोड़ रुपए का हुआ है। लेटेस्ट निवेश से अडानी परिवार की अंबुजा सीमेंट में हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत बढ़ गई है। कुल मिलाकर अंबुजा सीमेंट में इसकी हिस्सेदारी 3.6% से बढ़कर अब 70.3 प्रतिशत हो गई है। अडाणी समूह ने 2022 में स्विस कंपनी होल्सिम से अंबुजा और एसीसी को खरीदने के लिए 10.5 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे करके सीमेंट क्षेत्र में प्रवेश किया था।

अंबुजा का अब तेजी से होगा विकास

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि हम अंबुजा में अडानी परिवार के 20,000 करोड़ रुपए के प्रारंभिक निवेश के पूरा होने की घोषणा करते उत्साहित हैं। यह निवेश अंबुजा को तेजी से विकास के लिए पूंजी के साथ बही-खाते के स्तर पर मजबूती प्रदान करता है। बार्कलेज बैंक पीएलसी, एमयूएफजी बैंक, मिज़ुहो बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने इस लेनदेन के लिए सलाहकार के रूप में काम किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited