Adani Green Energy Share: अडानी ग्रीन एनर्जी स्टॉक पर ये एक्सपर्ट हुए बुलिश, दे दिया 2800 रुपये टारगेट; जानें क्या है वजह

Adani Green Energy Share Price Target 2025: आने वाले दिनों में NTPC ग्रीन के आईपीओ की तारीख आ जाएगी। उसी के चलते जितने भी रिन्यूएबल सेक्टर के स्टॉक्स हैं वो चल पड़ेंगे। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में पहली तिमाही के नतीजे घोषित किये थे। कंपनी ने बताया कि कैपेसिटी बढ़ोतरी की वजह से हाई रेवेन्यू से तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

अडानी ग्रीन एनर्जी स्टॉक शेयर प्राइस टारगेट।

Adani Green Energy Share Price Target 2025: अडानी ग्रीन एनर्जी स्टॉक बीएसई पर सोमवार को पिछले बंद 1901.45 रुपये प्रति शेयर से 0.79 फीसदी कम होकर 1886.45 रुपये प्रति शेयर पर गिरावट के साथ बंद हुआ। स्टॉक ने बीएसई पर 1911 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई और 1875 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो लेवल बनाया।

Adani Green Energy Share Price Target 2025

ET Now स्वदेश के खास शो में Ventura Securities के Vinit Bolinjkar ने इस शेयर पर राया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में NTPC ग्रीन के आईपीओ की तारीख आ जाएगी। उसी के चलते जितने भी रिन्यूएबल सेक्टर के स्टॉक्स हैं वो चल पड़ेंगे। उन्होंने Adani Green Energy पर 2 साल का टारगेट 2,800 रुपये का दिया है। उनका कहना है कि कंपनी लगतार कैपेसिटी बढ़ा रही है। ऐसे में 2030 तक कंपनी की कैपेसिटी 40-45 गीगावाट पहुंच जाएगी।

Adani Green Energy Q1 Results FY25

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में पहली तिमाही के नतीजे घोषित किये थे। कंपनी ने बताया कि कैपेसिटी बढ़ोतरी की वजह से हाई रेवेन्यू से तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, Q1 FY24 में नेट प्रॉफिट 629 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में यह 323 करोड़ रुपये था।

End Of Feed