Adani Energy Solutions: अदाणी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 39 फीसदी बढ़ा, मिले 3 नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट

Adani Energy Solutions Q2 Earnings: आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 371 करोड़ रुपये था। अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,376 करोड़ रुपये हो गयी।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस रिजल्ट।

Adani Energy Solutions Q2 Earnings: अदाणी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब 39 प्रतिशत बढ़कर 515 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 371 करोड़ रुपये था। अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,376 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,589 करोड़ रुपये थी।

सालाना आधार पर (YoY) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के नेट प्रॉफिट में 172.2% का इजाफा हुआ है। जबकि, वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1FY25) में कंपनी का नेट मुनाफा 133.4% बढ़कर 1,088 करोड़ रुपये हो गया, जो H1FY24 में 466 करोड़ रुपये रहा था।

End Of Feed