अडानी ग्रुप ने खरीदी एक और कंपनी, कारोबार तक शुरू न करने वाली बिजली फर्म पर लगाया दांव
Adani Group Buys Sangod Transmission Service: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एसटीएलएस के ये शेयर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड से खरीदे हैं। शेयरों की ट्रांजेक्शन शेयर परचेज एग्रीमेंट की शर्तों के तहत हुई है।

अडानी समूह ने सांगोद ट्रांसमिशन सर्विस खरीदी
- अडानी ग्रुप ने खरीदी एक और कंपनी
- राजस्थान की है बिजली कंपनी
- अभी बिजनेस तक नहीं किया शुरू
Adani Group Buys Sangod Transmission Service: अडानी ग्रुप (Adani Group), जिसके चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) हैं, ने एक और कंपनी को खरीद लिया है। अडानी ग्रुप की अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions) ने सांगोद ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड (Sangod Transmission Service) या एसटीएसएल को खरीदा है। अडानी एनर्जी ने एसटीएलए की 100 फीसदी इक्विटी खरीदी।
किससे खरीदी हिस्सेदारी
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एसटीएलएस के ये शेयर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड से खरीदे हैं। शेयरों की ट्रांजेक्शन शेयर परचेज एग्रीमेंट की शर्तों के तहत हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की कमेटी ने इस डील को हरी झंडी दिखा दी है।
ढाई साल पुरानी है कंपनी
सांगोद ट्रांसमिशन सर्विस बहुत अधिक पुरानी कंपनी नहीं है। इसकी शुरुआत 3 फरवरी 2021 को की गई थी। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपना बिजनेस शुरू नहीं किया है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का पुराना नाम अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) है।
कितने उछले गुए शेयर
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में बीते 5 सालों में काफी तेजी आई है। इस दौरान कंपनी का शेयर में 417 फीसदी मजबूत हुआ है। 12 अक्टूबर 2018 को इसका शेयर 155.90 रुपये पर था, जबकि 6 अक्टूबर 2023 को यह 806.30 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में यह 75 फीसदी गिरा है। 2023 में अब तक कंपनी के शेयर में 69 फीसदी की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

India-Pakistan Trade: भारत से व्यापार बंद होने के बावजूद कैसे पाकिस्तान से 10 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा ! पड़ोसी को कहां से मिल रहे भारतीय सामान?

IT stocks to watch: सोमवार को इन IT शेयरों पर रखें नजर, तेजी के संकेत! जानिए एक्सपर्ट की टॉप पिक्स

Mahindra Isuzu Deal: महिंद्रा एंड महिंद्रा का बड़ा अधिग्रहण, SML Isuzu में 59% हिस्सेदारी खरीदी

Trump Meme Coin Price: एक हफ्ते में 85% रिटर्न, वजह बना खास डिनर इनवाइट

Nifty Prediction For Tomorrow: निफ्टी में गिरावट के संकेत! क्या सोमवार को टूटेगा 23800 का लेवल?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited