Adani Group: बिहार में 8700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार
Adani Group: पटना में गुरुवार को संपन्न दो दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि समूह ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है।

Adani Group, Adani Group in Bihar,
8700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश
उन्होंने कहा कि समूह ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है। इससे राज्य में लगभग दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार अब देश में एक आकर्षक निवेश स्थल है। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। प्रणव ने कहा कि अडाणी समूह पहले से ही बिहार में लॉजिस्टिक, गैस वितरण और कृषि-लॉजिस्टिक में निवेश किया है।
2000 लोगों को मिलेगा रोजगार
अपनी कंपनी के भविष्य के निवेश की योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रणव ने कहा कि गोदाम या भंडारण क्षेत्र में उनकी कंपनी 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, जिससे 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। इसके तहत जिन जिलों को लिया जाएगा, उनमें पूर्णिया, बेगुसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी गया और नालंदा में अपने शहरी गैस वितरण नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित करेगी।
ईवी चार्जर के प्रोडक्शन का भी प्लान
प्रणव ने कहा कि हम संपीड़ित बायोगैस (कम्प्रेस्ड बॉयोगैस) और ईवी चार्जर का उत्पादन शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं। इससे राज्य में लगभग 1,500 लोगों के लिए रोजगार पैदा होंगे। अडाणी समूह बिहार में अडानी विल्मर को लाने पर भी विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की 2,500 करोड़ रुपये की लागत से वारसलीगंज और महावल में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने योजना है।
बिहार के मुख्यमंत्री ने शिखर सम्मेलन में 'बिहार लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2023' और 'कॉफी-टेबल बुक' (राज्य उद्योग विभाग की) का विमोचन किया। बिहार लॉजिस्टिक्स नीति-2023 के अनुसार, राज्य सरकार औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए राज्य में अंतरराष्ट्रीय मानक बुनियादी ढांचे और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Gold-Silver Price Today 20 May 2025: फिर लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

Borana Weaves IPO: खुल गया बोराना वीव्स का IPO, GMP उड़ा रहा गर्दा ! बुधवार से Belrise Industries में पैसा लगाने का मौका

Stock Market Today: शेयर बाजार में सुस्ती ! सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की गिरावट, ऑटो, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस में बिकवाली

DLF Share Price: शानदार नतीजों और डिविडेंड के ऐलान से DLF के शेयर में उछाल, 4 फीसदी से ज्यादा हुआ मजबूत

Ashok Leyland Bonus Share Issue: पूरे जोश में अशोक लीलैंड, इस दिन जारी करेगा बोनस शेयर!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited