Adani Group: बिहार में 8700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Adani Group: पटना में गुरुवार को संपन्न दो दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि समूह ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है।

Adani Group, Adani Group in Bihar,
Adani Group: अडानी समूह ने गुरुवार को बिहार में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक और कृषि-उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की। पटना में गुरुवार को संपन्न दो दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि हमारा समूह बिहार में 850 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पहले से काम कर रहा है।
संबंधित खबरें

8700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश

संबंधित खबरें
उन्होंने कहा कि समूह ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है। इससे राज्य में लगभग दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार अब देश में एक आकर्षक निवेश स्थल है। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। प्रणव ने कहा कि अडाणी समूह पहले से ही बिहार में लॉजिस्टिक, गैस वितरण और कृषि-लॉजिस्टिक में निवेश किया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed