Adani Group Shares: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल, 9 शेयर हुए रॉकेट
Adani Group Shares: अडानी ग्रुप की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 9 के शेयर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अडानी एनर्जी 5 प्रतिशत चढ़ा। अन्य अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों का हाल जानिए।

अडानी के शेयरों में तेजी
Adani Group Shares: अडानी ग्रुप की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 9 के शेयर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 5.10 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस का शेयर 3.97 प्रतिशत, एनडीटीवी का शेयर 3.70 प्रतिशत, अडानी पावर का शेयर 3.17 प्रतिशत और अडाणी विल्मर का शेयर 3.05 प्रतिशत चढ़ा। एसीसी का शेयर 2.56 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज 2.13 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी 1.99 प्रतिशत, अम्बुजा सीमेंट्स का शेयर 1.77 प्रतिशत चढ़ गया।
गुरुवार को कारोबार बंद होने पर अडाणी समूह की नौ कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 14,08,109.76 करोड़ रुपये था। हालांकि अडानी पोर्ट्स के शेयर में 0.18 फीसदी की गिरावट आई। मंगलवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के बीच ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। बुधवार को ग्रुप की लिस्टेड 10 कंपनियों में से नौ के शेयर बढ़त में रहे थे।
उधर शेयर बाजार में दो दिनों की मजबूती के बाद गुरुवार को निवेशकों की पूंजी 13.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को 692.27 अंक उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 915.49 अंक बढ़कर 75,297.73 अंक पर पहुंच गया था। मंगलवार की भारी गिरावट के बाद दो दिनों में बीएसई सूचकांक 2,995.46 अंक बढ़ गया। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के कारण, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 21,05,298.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,15,89,003.38 करोड़ रुपये (4.98 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।
पीटीआई के मुताबिक मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि चुनाव संबंधी अनिश्चितता अब करीब समाप्त हो चुकी है और एनडीए सरकार बनाने के लिए तैयार है। ऐसे में लगातार दूसरे सत्र में भी माहौल सकारात्मक बना रहा और चौतरफा शानदार लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स 75 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

दुनिया की नंबर 1 सहकारी संस्था IFFCO ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय बिल 2025 का किया स्वागत

Ultra-Luxury Home Market: भारत में विला से आगे निकले 'अपार्टमेंट', 3 साल में 7500 करोड़ रु में 49 अल्ट्रा-लग्जरी घर बिके

Park Medi World IPO: हॉस्पिटल चेन पार्क मेडी वर्ल्ड लाएगी 1260 करोड़ रु का IPO ! SEBI के पास कर दिया आवेदन

FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारत को लेकर पॉजिटिव नजरिया बरकरार, SEBI के फैसले से FPI होंगे आकर्षित

NHPC Share Target: NHPC का शेयर देगा 42% रिटर्न ! CLSA ने कहा, 'पार्वती-II जलविद्युत परियोजना से मिलेगा फायदा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited