लौटने लगी अडानी ग्रुप की बादशाहत! कई कंपनियों के शेयरों में तेजी, Adani Enterprises 17 प्रतिशत चढ़ा

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर के भाव एक बार फिर से तेजी से बढ़ते हुए दिख रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट्स तक के शेयरों की कीमतों वृद्धि हुई है। इसी के साथ गौतम अंडानी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है। अडानी अब अमीरों की सूची में कई पायदान ऊपर चढ़ते हुए 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

adani group share price

फिर से गौतम अडानी की बढ़ने लगी संपत्ति

तस्वीर साभार : भाषा

अडानी समूह (Adani Group) की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। इससे पहले समूह ने अपनी चार सूचीबद्ध कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधन कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेच दी थी।

अडानी एंटरप्राइजेज का हाल

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर बीएसई पर 16.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,879.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार के दौरान यह 18.56 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,905 रुपये प्रति शेयर तक भी पहुंच गए। तीन कारोबारी सत्रों में समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 1.42 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

कई कंपनियों में वृद्धि

वहीं, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 9.81 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। अडानी पावर के शेयर में 4.99 प्रतिशत बढ़त हुई। अडानी विल्मर के शेयर 4.99 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर में 4.98 प्रतिशत बढ़त और एसीसी के शेयर में 5.11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर सुबह के कारोबार में अपने उच्च स्तर पर पहुंच गये।

किन कंपनियों में बेची हिस्सेदारी

शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59,808.97 पर पहुंच गया। अडानी समूह ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी को बेचे हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को अडानी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited