इस मुस्लिम देश को बिजली देंगे अडानी, शुरू किया भारत का पहला ट्रांसनेशनल पावर प्रोजेक्ट

Adani Group Transnational Power Project: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भारत के गोड्डा में ग्रुप के अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई की फुल लोड शुरुआत के बाद शनिवार को ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।

Adani Group Transnational Power Project

अडानी ग्रुप देगा बांग्लादेश को बिजली

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप करेगा बांग्लादेश को बिजली सप्लाई
  • शुरू की देश की पहली अंतरराष्ट्रीय बिजली परियोजना
  • 1600 मेगावाट का है प्रोजेक्ट
Adani Group Transnational Power Project: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय बिजली परियोजना (Transnational Power Project) शुरू की है। इस प्रोजेक्ट के तहत अडानी ग्रुप मुस्लिम बहुत देश बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करेगा।
प्रोजेक्ट शुरू करने के साथ ही बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड को पावर सप्लाई के लिए गोड्डा प्लांट को फुल लोड की शुरुआत कर दी गई है। इसके बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister of Bangladesh Sheikh Hasina) से मुलाकात की।

बांग्लादेश को जाएगी 100 फीसदी बिजली

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भारत के गोड्डा में ग्रुप के अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई की फुल लोड शुरुआत के बाद शनिवार को ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।
अडानी ग्रुप के आधिकारिक बयान के तहत गोड्डा यूएससीटीपीपी (Godda USCTPP) भारत की पहली चालू अंतरराष्ट्रीय बिजली परियोजना है, जहां बनने वाली 100 फीसदी बिजली दूसरे देश को सप्लाई होगी। ये प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय बिजली परियोजनाओं में ग्रुप की एंट्री का प्रतीक माना जा रहा है।

कितने मेगावाट का है प्रोजेक्ट

बांग्लादेश की पीएम से मुलाकात के बाद गौतम अडानी ने एक ट्वीट में कहा कि 1600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट की फुल लोड शुरुआत और हैंडओवर पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
लिक्विड फ्यूल के उपयोग से बनने वाली महंगी बिजली की जगह गोड्डा से सप्लाई की जाने वाली बिजली बांग्लादेश की बिजली स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस ट्रांजिशन से बांग्लादेश को खरीदी गई बिजली की औसत लागत कम करने में मदद मिलेगी।

भारत का पहला विशेष प्लांट

गोड्डा पावर प्लांट भारत का पहला ऐसा प्लांट है जिसने उत्सर्जन को कम करने के लिए 100 फीसदी फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी), सेलेक्टिव कैटेलिटिक रीकन्वर्टर (एससीआर) और जीरो वाटर डिस्चार्ज के साथ ऑपरेशन शुरू किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited