Adani Group: हम करके दिखाते हैं... अडानी ग्रुप

Adani Group ham karake dikhaate hain campaign: अडानी ग्रुप ने अपने अभियान ‘हम करके दिखाते हैं’ का नया संस्करण लॉन्च किया। यह अपने पिछले संस्करण की सफलता को आगे बढ़ाते हुए मल्टी-मीडिया, मल्टी-प्लेटफॉर्म अभियान सांख्यिकी और आंकड़ों पर जोर देने की पारंपरिक कॉर्पोरेट रणनीति से आगे बढ़कर मानव-हित की प्रेरक कहानियों पर ध्यान केंद्रित करता है।

अडानी ग्रुप ने अभियान ‘हम करके दिखाते हैं’ का नया संस्करण लॉन्च किया।

Adani Group ham karake dikhaate hain campaign: उद्योगपति गौतम अडानी के ग्रुप ने गुरुवार को अपने अभियान ‘हम करके दिखाते हैं’ का नया संस्करण लॉन्च किया। इस अभियान को अडानी ग्रुप पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों तथा कठोर अभियोग से उबरने की कोशिश माना जा रहा है। ग्रुप ने बयान में कहा कि अपने पिछले संस्करण की सफलता को आगे बढ़ाते हुए यह मल्टी-मीडिया, मल्टी-प्लेटफॉर्म अभियान सांख्यिकी तथा आंकड़ों पर जोर देने की पारंपरिक कॉर्पोरेट रणनीति से आगे बढ़कर मानव-हित की प्रेरक कहानियों पर ध्यान केंद्रित करता है। ये कहानियां लाखों भारतीयों के जीवन पर अडानी की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के व्यापक व सकारात्मक प्रभाव को बयां करती हैं।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि यह अभियान वास्तव में अडानी ग्रुप के सार को दर्शाता है। हमें हमारे आकार, गति तथा पैमाने के लिए जाना जाता है। इस पहल की खासियत यह है कि यह दिलों को छूने की शक्ति रखती है। यह सार्थक बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारे व्यवसायों के पीछे मानवीय कहानियों पर जोर देकर, हमारा मकसद गहरे भावनात्मक संबंध स्थापित करना और लाखों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमारे समर्पण को रेखांकित करना है।

गौरतलब है कि अमेरिका के न्याय मंत्रालय और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने 20 नवंबर 2024 को न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में अमेरिकी जिला न्यायालय में समूह के चेयरमैन गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और प्रमुख कार्यकारी विनीत जैन के खिलाफ क्रमशः अभियोग तथा एक दीवानी शिकायत दाखिल की थी।

End Of Feed